खटीमा में बेमौसमी बारिश से किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और दलहनी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जहां कई एक जगहों पर खेतों में गेहूं की फसलें लेट कर पानी में बर्बाद हो गई है. वहीं तहसील के विभिन्न गांवों में प्रशासन फसलों का क्रमवार आंकड़े तैयार कर रहा है.
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि नुकसान के आंकड़े को तैयार करने के बाद ही किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी. गौरतलब है कि एक ओर किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है, तो वहीं जनप्रतिनिधि प्रशासन से किसानों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र मु्आवजा देने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 06, 2015, 20:58 IST