नगर निगम चुनाव सिर पर आते ही विधानसभा चुनावों में भीतरघात का जिन्न भाजपा में फिर बाहर आ रहा है.
काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
चीमा के अनसार विधानसभा चुनाव में पार्टी से भीतरघात करने वाले कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए भाजपा अनुशासन समिति ने लिस्ट बनानी शुरू कर दी है.
बीजेपी की कोशिश है कि जिन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अंदर ही अंदर पार्टी के विरुद्ध कार्य किया है उन पर नौ महीने बाद ही सही पार्टी एक्शन ले.
चीमा के अनुसार काशीपुर में विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे पार्टी नेता, कार्यकर्ता ऐसे थे जिन्होंने खुलकर पार्टी का विरोध किया था लेकिन बहुत से ऐसे भी थे जिन्होंने अंदर ही अंदर पार्टी को हराने का प्रयास किया था.
चीमा का कहना है कि आज वही नेता पार्टी से नगर निगम चुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं ऐसे में पार्टी को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2017, 16:40 IST