रुद्रपुर पुलिस ने किच्छा से दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. एक पर 10 हज़ार का इनाम था. जानकारी के मुताबिक सोमवार को किच्छा के आनंदपुर मोड़ से रमेश भट्ट निवासी दुमकाबंगर हल्दूचौड़ और मनोज कुमार निवासी गैरेही चंदौली यूपी को माओवादी बताकर गिरफ्तार किया है.
पुलिस को गिरफ्तार देवेंद्र चमियाल से दोनों के बारे में सूचना मिली थी. रमेश पर पूर्व में दर्ज दो घटनाओं को लेकर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है. आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित साहित्य और पम्पलेट बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी भाकपा माओवादी से जुड़े थे.
ये 2005 में मधुबनी बिहार में हुए नक्सली हमले में शामिल थे. एक आरोपी किच्छा की फैक्ट्री में काम कर रहा था, जबकि दूसरा बरेली में प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था.
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये और डीआईजी ने 5 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 05, 2018, 14:04 IST