उत्तराखंड में एक तरफ जहां हाईकोर्ट ने सहकारिता समिति के चुनाव पर आगामी 30 जुलाई तक के लिए अंतरिम रोक लगा दी है, वहीं दूसरी तरफ
के आदेश को दरकिनार करते हुए बीते शनिवार को काशीपुर सहकारिता विभाग के कार्यालय में सहकारिता समिति के चुनाव के लिए अधिकारियों द्वारा नामांकन फॉर्म बांट दिए गए हैं.
लिहाजा, इससे यह साफ होता है कि काशीपुर के सहकारिता विभाग को हाईकोर्ट के आदेश की कोई परवाह नहीं है. गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को राज्य में सहकारिता समिति के चुनाव पर नैनीताल हाईकोर्ट ने आगामी 30 जुलाई तक के लिए अंतिम रोक लगाने के साथ ही राज्य सरकार को दो सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.
मामले में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी रामकरण मौर्य ने बताया कि सोसायटी का प्रबंध कमेटी के सदस्यों का नॉमिनेशन फॉर्म बिक्री और जमा करने की तारीख है. इसी संबंध में बीते शनिवार को उनकी बैठक भी की गई. वहीं कोर्ट के आदेशों को लेकर कहा कि उनके पास जिले में कोई आदेश या सूचना नहीं मिली है.
निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने अखबार में देखा, लेकिन जब तक लिखित में उनके पास कोई आदेश नहीं आता है, तब तक वे नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री करते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2018, 07:40 IST