होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand: विधायक पिता को किडनी देकर बेटे ने पेश की मिसाल, हर ओर हो रही तारीफ

Uttarakhand: विधायक पिता को किडनी देकर बेटे ने पेश की मिसाल, हर ओर हो रही तारीफ

कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ किच्छा से विधायक हैं. (फोटो- ट्विटर)

कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ किच्छा से विधायक हैं. (फोटो- ट्विटर)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक के बेटे सौरभ बेहड़ ने पिता को किडनी देने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी स ...अधिक पढ़ें

    पवन सिंह कुंवर
    किच्छा.
    उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक के बेटे ने पिता को किडनी देकर रिश्तों की अहमियत की एक मिसाल पेश की है. उधमसिंह नगर जिले की किच्छा सीट से विधायक तिलक राज बेहड़ (Tilak Raj Behar) की किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी सफल रही. उन्हें किडनी प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. MLA के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ ने पिता को किडनी देने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी सर्जरी कर किडनी ट्रांसप्लांट की गई.

    दिल्ली में साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में विधायक तिलक राज बेहड़ का सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण हो गया है. MLA के निजी सचिव मेहुल शर्मा ने बताया कि तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है. मैक्स अस्पताल में सर्जन डाॅ अनंत कुमार और नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डाॅ दिनेश खुल्लर की संयुक्त टीम ने उनकी सर्जरी की.

    विधायक तिलक राज बेहड़ ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘आप सब की प्रार्थना, दुआ, आशीर्वाद, प्रेम, स्नेह और ईश्वर की असीम कृपा के चलते मेरी किडनी की सर्जरी सफल रही. आज अच्छे संस्कारों का ही फल है जिसने मेरे छोटे पुत्र सौरभ बेहड़ ने अपनी किडनी मुझे दी है वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है.’

    विधायक तिलकराज बेहड़ के स्वास्थ्य लाभ के लिए क्षेत्र के मंदिरों, गुरुद्वारों और दरगाहों में उनके समर्थकों ने दुआएं की. कांग्रेस इकाई ने शहर के एमपी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में हवन कराया. गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब और गुरुद्वारा श्री उत्तम नगर बाबा बुड्ढा साहिब में विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की अरदास की गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अलग मजारों पर विधायक बेहड़ के स्वस्थ होने की मन्नत मांगते हुए चादर चढ़ाई.

    बता दें कि तिलक राज बेहड़ चार बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. वह विपक्ष के उप-नेता भी यह चुके हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने विधायक बेहड़ के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके बेटे सौरभ बेहड़ की खूब सराहना की है.

    Tags: Kidney transplant, Udham Singh Nagar News, Uttrakhand

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें