चंपावत के टनकपुर में 28 एकड़ से खनन बंद करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का 15 दिनों से चल रहे धरने ने नया मोड़ ले लिया है. धरने पर बैठे भाजपा के जिला महामंत्री दीपक पाठक ने प्रशासन को आत्मदाह की धमकी दे दी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर स्थानीय कांग्रेसी विधायक हिमेश खर्कवाल के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन जहां 28 एकड़ में गलत तरीके से खनन करा रहा है तो वहीं खनन क्षेत्र में कोई धर्मकांटा नहीं लगाया गया है. इसके चलते मानकों को ताक में रख कर खनन सामाग्रियों की ओवर लोडिंग की जा रही है.
गौरतलब है कि खनन का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया है तो वहीं, भाजपा नेता के आत्मदाह की धमकी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन व केएमवीएन के जीएम भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने में लग गए हैं. इसके चलते भाजपा के कई मुद्दों पर प्रशासन ने विचार करने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 06, 2015, 08:19 IST