पीलीभीत (यूपी) के जंगल से भटककर रामपुर होते हुए उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे दो नर टस्कर हाथियों ने बीती देर रात क्षेत्र के सोनिया होटल के पास एक व्यक्ति को पैरों से कुचलकर मार डाला. रुद्रपुर के सोनिया होटल के पास मौजूद दोनों हाथियों को खदेड़ने के लिए देर रात एसपी क्राइम और एएसपी रुद्रपुर के साथ ही पुलिस और वन विभाग के 180 कर्मचारी डटे रहे.
आखिरकार ट्रैक्टर, पटाखों और हवाई फायरिंग की मदद से पुलिस ने इन दोनों हाथियों को आबादी से दूर खदेड़ दिया. हालांकि अभी भी ये दोनों नर टस्कर हाथी रुद्रपुर में ही अपना डेरा डाले हुए हैं. गौरतलब है कि रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र में बीते 30 जून को दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले ये दो हाथी बीते 1 जुलाई को रुद्रपुर पहुंच गए थे.
बहरहाल, इन दोनों नर हाथियों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और वन विभाग के करीब 150 कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2019, 07:41 IST