और अन्य दस्तावेज के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले 17 शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए बीते शुक्रवार से एसआईटी ने दबिश देनी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 16 अक्तूबर वर्ष 2016 को पंतनगर थाने में शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले को लेकर एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पूरे मामले की तेज गति और निष्पक्षता से जांच के लिए जिले के एसएसपी सदानंद दाते ने बीते दो माह पूर्व एसआईटी का गठन किया था.
एसआईटी ने इस पूरे मामले की जांच के दौरान फर्जी शिक्षकों के दस्तावेज जुटाकर विद्यालय परिषद इलाहबाद को सत्यापन के लिए भेजा था और सत्यापन का काम पूरा होने के बाद अब एसआईटी ने फर्जी शिक्षकों के वर्तमान पते पर दबिश देनी शुरू कर दी है.
पुलिस फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों की धरपकड़ के लिए मेरठ, मुरादाबाद और बिजनौर में दबिश देना शुरू कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 14, 2018, 08:06 IST