गैरसैंण सत्र में भाजपा विधायकों के व्यवहार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. किशोर उपाध्याय ने कहा है कि भाजपा नेताओं को उत्तराखंड की राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.
गैरसैंण सत्र में भाजपा विधायकों के हंगामे और विरोध को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा ने उत्तराखंडियत को तार-तार कर दिया. पीसीसी चीफ ने कहा कि जिस तरह कश्मीरियत एक संस्कृति का बोध कराती है, उसी तरह उत्तराखंडियत भी एक संस्कृति की परिचायक है, लेकिन भाजपा नेताओं ने उसका ख्याल नहीं रखा और मर्यादाओं को खंडित कर दिया.
पीसीसी चीफ ने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने महिलाओं के लिए अपमानजक बातें कहीं उसे तो कभी माफ नहीं किया जा सकता. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि महिला कांग्रेस के द्वारा भाजपा नेताओं के इस व्यवहार के बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को बताया जाएगा, जिससे भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 04, 2015, 18:43 IST