Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Assembly Elections Results 2022) के नतीजे आने के साथ ही एक बार फिर बीजेपी सूबे में सरकार बनाने की ओर है. कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट कर रह गई है. जबकि आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. गुरुवार को सुबह से आ रहे चुनाव परिणामों में एक बार फिर बीजेपी राज्य भर में अपना परचम लहराती नजर आ रही है. जहां एक तरफ बीजेपी ने 40 सीटों पर बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर सिमटकर रह गई है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में खाता भी नहीं खोल सकी है. वहीं अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को एक झटका जरूर लगा है, खटीमा सीट से सीएम पुष्कर धामी करीब 7 हजार वोटों से हार गए हैं.
अधिक पढ़ें ...पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार सीट से जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद news18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कोटद्वार की जनता और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिला लेकिन कोटद्वार ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें बम्पर जीत दिलाई.
टिहरी से बीजेपी के किशोर उपाध्याय, घनसाली से बीजेपी के शक्तिलाल शाह, नरेन्द्रनगर से बीजेपी के सुबोध उनियाल, धनौल्टी से बीजेपी के प्रीतम पंवार, देवप्रयाग से बीजेपी के विनोद कंडारी ने जीत हासिल की. तो का प्रतापनगर से कांग्रेस के विक्रम नेगी ने बीजेपी के विजय सिंह पंवार को हराकर जीत हासिल की. टिहरी में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और टिहरी सीट से बीजेपी के जीते प्रत्याशी किशोर उपाध्याय का कहना है कि मेरे चुनौती अब और बढ़ गई है और ये जीत बीजेपी और टिहरी की जनता की है. वहीं नरेन्द्रनगर से बीजेपी के जीते प्रत्याशी सुबोध उनियाल का कहना है कि कांग्रेस अब इतिहास हो गई है और जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा मैंने पहले भी कहा था हरीश रावत को सन्यास ले लेना चाहिए.
सीएम पुष्कर धामी के हारने के बाद बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने बड़ा ऐलान किया है. चंपावत सीट से जीत दर्ज करने वाले कैलाश ने कहा कि पुष्कर धामी के ही नेतृत्व में बीजेपी उत्तराखंड की सत्ता में आई है. वे उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. पुष्कर धामी को चंपावत से चुनाव लड़ना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि खटीमा में भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
रुद्रप्रयाग सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी भरत चौधरी ने जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी को 9528 वोटों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
उत्तराखंड में बीजेपी का परचम लहराने के बाद अब एक नई बहस खड़ी हो गई है कि सीएम पुष्कर धामी के चुनाव हारने के बाद सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. सीएम पुष्कर धामी को ही एक बार फिर मौका दिए जाने की बात पर कैलाशा विजयवर्गीय ने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी कोई नहीं दे सकता है. विजयवर्गीय ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.
बागेश्वर सीट पर एक बार फिर बीजेपी के चंदन राम दास ने अपना जादू बरकरार रखा. यहां पर उन्होंने 12141 वोटों के साथ चौथी बार अपनी जीत दर्ज की. चंदन राम दास को 32211 वोट मिले.
देहरादून जिले की दस विधानसभा सीटों में से नौ पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. कांग्रेस को 1 सीट के साथ संतुष्टी करनी पड़ी है. जानकारी के अनुसार सहसपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर 8244 वोटों से जीत गए हैं. यहां पर बीजेपी को 63340 और कांग्रेस को 55096 वोट मिले. रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ 28947 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 63257 और कांग्रेस को 34310 वोट मिले. कैन्ट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर 20812 वोटो से जीती हैं. यहां पर बीजेपी को 45058 और कांग्रेस को 24246 मत मिले. ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने 19074 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी को 52125 और कांग्रेस को 33057 वोट मिले. मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी 15189 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 44383 और कांग्रेस को 29194 वोट मिले. डोईवाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला 28891 वोटों से जीते. यहां बीजेपी को 64158 और कांग्रेस को 35267 वोट मिले. चकराता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 9029 वोटों से जीते, यहां बीजेपी को 26902 और कांग्रेस को 35931 वोट मिले. विकासनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान 5159 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 40383, कांग्रेस को 35224 मत मिले. धर्मपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली 10155 वोटों से जीते. यहां भाजपा 57761 और कांग्रेस को 47606 वोट मिले. राजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजानदास 11035 वोटो से जीते. यहां पर बीजेपी को 36537 और कांग्रेस को 25502 वोट मिले.
धर्मपुर सीट से बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को 10115 वोटों से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी को 57761 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को 47606 वोटों पर संतुष्ट होना पड़ा.
चुनावों के नतीजे साफ होने के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का अभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने दो तिहाई बहुमत देकर इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि काम करने वालों को ही तहजीह दी जाती है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ ये मिथक भी टूट गया कि प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार बनती है. साथ ही उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में हमने जो भी वायदे किए थे उन सभी को पूरा किया है.
चकराता सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बीजेपी के रामचरण नौटियाल को 9029 वोटों से हराया है. सिंह को 35931 वोट मिले, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी रामचरण नौटियाल को मिले 26902 वोट मिले.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सीएम धामी की हार पर कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र के मार्गदर्शन में सीएम धामी ने हर उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ने एक नया इतिहास बनाया है. जनादेश के लिए उन्होंने जनता का आभर जताया. अब उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सीएम पुष्कर धामी को खटीमा में मिली हार पर दुख जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का दायित्व होने के कारण वे अपनी विधानसभा को प्रयाप्त समय नहीं दे पाए. अगले सीएम के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि ये सब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. वे चाहें तो सीएम धामी को भी मौका दिया जा सकता है.
लोहाघाट से कांग्रेस के प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने 6038 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी और विधायक पूरन फर्त्याल को हराया है. वहीं चंपावत में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए अपना परचम फहराया. उन्होंने 5469 मतों से जीत दर्ज की.
रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, केदारनाथ से बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत ने 20678 मत प्राप्त कर अपने निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह रावत को 7544 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही, वहीं जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, शैलारानी ने जीत का श्रेय कार्यकर्ता व जनता को दिया.
चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे जनादेश बताया. उन्होंने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने पूरा प्रयास किया लेकिन जनादेश कुछ और आया है. हम उसे स्वीकार करते हैं और अब एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
उत्तराखंड में चुनाव से जुड़ा सबसे बड़ा मिथक टूटने जा रहा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आती. इस बार भाजपा यह रिकॉर्ड (BJP Sets Record) तोड़कर दोबारा सरकार बनाने के करीब है, लेकिन बड़ा संकट यह है कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा और वह पहले राउंड की मतगणना के बाद से ही लगातार वोटों की गिनती में पिछड़ते हुए आखिरकार चुनाव हार गए. यही नहीं, उत्तराखंड में यह अनोखा चुनाव हो गया है क्योंकि कांग्रेस के चुनाव अभियान (Congress Poll Campaign) के प्रमुख रहे हरीश रावत अपना चुनाव हार चुके हैं और आम आदमी के पोस्टर बॉय (AAP CM Candidate) अजय कोठियाल भी वोटों की गिनती में पहले दो स्थानों पर नहीं हैं.
कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ललित फर्स्वाण को 4046 वोटों से हरा दिया है. सुरेश गढ़िया को 31275 वाट मिले. वहीं ललित को 27229 वोट मिले. इस जीत के बाद से ही बीजेपी कार्यकताओं में जश्न का माहौल है.
बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 7 हजार वोटों से पुष्कर सिंह धामी को ये शिकस्त मिली है. यहां पर दसवें चरण की गिनती खत्म हो गई है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 40,675 वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 47626 वोट पड़े. कांग्रेस ने 6951 वोटों की लीड के साथ जीत दर्ज की है. हालांकि पुष्कर धामी की हार की आधिकारिक घोषणा होना बाकि है.
बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 7 हजार वोटों से पुष्कर सिंह धामी को ये शिकस्त मिली है. यहां पर दसवें चरण की गिनती खत्म हो गई है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 40,675 वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 47626 वोट पड़े. कांग्रेस ने 6951 वोटों की लीड के साथ जीत दर्ज की है. हालांकि पुष्कर धामी की हार की आधिकारिक घोषणा होना बाकि है.
भगवानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां पर कांग्रेस की ममता राकेश ने बसपा के सुबोध राकेश को हरा दिया है. ममता राकेश कुल 44666 वोट मिले, वहीं सुबोध कुल 39858 वोट मिले. ममता ने राकेश को 4808 वोटों से हरा दिया है.
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 70 में से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया था, जबकि कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट गई थी. अपने इस प्रदर्शन को दोहराते हुए दोबारा सत्ता में आना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही थी, जबकि कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के दम पर प्रदेश में सत्ता में वापसी की उम्मीद में थी.
सबसे खास सीट लेकिन…
खटीमा सबसे खास सीटों में से एक थी. यहां से सीएम पुष्कर धामी सामने थे लेकिन उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने उन्हें करीब 7 हजारों मतों से मात दी. माना जा रहा है कि सीएम पुष्कर धामी ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पूरा समय नहीं दिया जिसके चलते नतीजों में अपेक्षित परिणाम नहीं आ सके.
रावत भी हारे
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं सीट से भारी मतों से हार गए. इस सीट से बीजेपी के के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. उन्होंने हरीश रावत को लगभग 14000 वोटों से हराया है. वहीं लालकुआं सीट गंवाने के बाद अपनी हार स्वीकारते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रयासों के बावजूद जीत नहीं मिली. अब जनादेश को स्वीकार करते हुए विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने पूरा प्रयास किया लेकिन जनादेश कुछ और आया. रावत ने आगे कहा कि हम उसे स्वीकार करते हैं और अब एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
गेंदा-चमेली के फूल, जगमग लाइट... अथिया-केएल राहुल की शाही शादी के लिए दुल्हन सा सजा था सुनील शेट्टी का 'खंडाला हाउस'
गजब! 8GB RAM वाले धांसू फोन पर ऐसा ऑफर पहली बार, फ्री मिल रहा है ये आइटम, खत्म न हो जाए स्टॉक
KL Rahul-Axar Patel के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के घर बीच सीरीज में बजी शहनाई, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे...