उत्तराखंड पुलिस महकमा प्रशिक्षित घोड़ों की कमी से जूझ रहा है. भीड़ नियंत्रण के लिए घोड़े सबसे ज्यादा कारगर साबित होते हैं, मगर पुलिस के पास प्रशिक्षित घोड़ों की कमी है.
इसको देखते हुए पुलिस ने पंजाब से 19 घोड़ों को खरीदने का फैसला किया है. इसके बाद सभी घोड़ों को विशेष प्रशिक्षण किया जाएगा. एडीजी प्रशासन राम सिंह मीणा का कहना है कि घोड़ों की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है, जिससे घोड़ों की फिटनेस के बारे में जानकारी हो सकें.
एडीजी प्रशासन राम सिंह मीणा का कहना है कि प्रदेश पुलिस के 30 जवानों को पंजाब भेजा जा रहा हैं, जहां वे घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेंगे. सभी घोड़ों का अर्द्धकुंभ मेले में इस्तेमाल किया जाएगा. अर्द्धकुंभ मेले में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जो कई-कई दिनों तक गंगा के घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं.
साथ ही कई श्रद्धालु अनुष्ठान भी करते हैं. इतना ही नहीं, मकर संक्रांति के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा में स्थान करते हैं, जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
उनका कहना है ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां भीड़ ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर थ्री-लेयर की सुरक्षा की जाएगी. श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रबंध किया जा रहा है. साथ ही घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 21, 2015, 19:01 IST