चमियाला से घनसाली आ रही मैक्स गाड़ी गैस गोदाम के पास भिलंगना नदी में गिर गई. दुर्घटना के दौरान मैक्स में 11लोग सवार थे, जिसमें से 3लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी में भर्ती कराया गया है.
जबकि भिलंगना नदी में बहे दो लोगों की तलाश जारी है. इस बीच प्रशासन ने भिलंगना नदी पर बने फलेण्डा पॉवर प्रोजेक्ट के पानी को बांध में रोकने के निर्देश दिए हैं.
जिससे नदी का जलस्तर घट जाए और रेस्क्यू ऑपरेशन को और गति दी जा सके. वहीं पीएचसी में भर्ती घायलों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2015, 20:45 IST