पत्थर और मलबा आने से गंगोत्री हाइवे बंद

उत्तरकाशी में 24 घंटे से रूक-रूककर जारी बारिश के कारण एक बार फिर अस्सी गंगा उफान पर आ गई है, तो भागीरथी का जलस्तर भी 1119 से बढ़कर 1120 मीटर पर पहुंच गया है.
उत्तरकाशी में 24 घंटे से रूक-रूककर जारी बारिश के कारण एक बार फिर अस्सी गंगा उफान पर आ गई है, तो भागीरथी का जलस्तर भी 1119 से बढ़कर 1120 मीटर पर पहुंच गया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: July 10, 2015, 11:44 PM IST
उत्तरकाशी में 24 घंटे से रूक-रूककर जारी बारिश के कारण एक बार फिर अस्सी गंगा उफान पर आ गई है, तो भागीरथी का जलस्तर भी 1119 से बढ़कर 1120 मीटर पर पहुंच गया है.
लालढांग में पहाड़ी से बोल्डर गिरने और सुक्खी टॉप में नाला आने से गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है. पुलिस ने लालढांग से पहले ही मनेरी में यात्रियों को रोका हुआ है. गंगोत्री हाइवे पर जगह-जगह पत्थर और मलबा आ गया है.
नेताला, लालढांग, भाटुकसौड, गंगनानी और मल्ला में बीआरओ ने जेसीबी तैनात की है, जो मलबा आते ही काम कर रही है.
लालढांग में पहाड़ी से बोल्डर गिरने और सुक्खी टॉप में नाला आने से गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है. पुलिस ने लालढांग से पहले ही मनेरी में यात्रियों को रोका हुआ है. गंगोत्री हाइवे पर जगह-जगह पत्थर और मलबा आ गया है.
नेताला, लालढांग, भाटुकसौड, गंगनानी और मल्ला में बीआरओ ने जेसीबी तैनात की है, जो मलबा आते ही काम कर रही है.