होम /न्यूज /उत्तराखंड /भारी बारिश और भू स्खलन के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

भारी बारिश और भू स्खलन के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

जनपद उत्तरक़ाशी में बन्दरकोट के पास पिछले 18 घण्टे से हाईवे बन्द है

जनपद उत्तरक़ाशी में बन्दरकोट के पास पिछले 18 घण्टे से हाईवे बन्द है

Landslide in Uttarkashi. जनपद उत्तरक़ाशी में बन्दरकोट के पास पिछले 18 घण्टे से हाईवे बन्द है. यहां पर एक बार फिर भूस्खलन ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-बलवीर परमार

    उत्तरकाशी. उत्तराखंड में मौसम खराब चल रहा है. जगह जगह बारिश, हिमपात और भूस्खलन हो रहा है. खराब मौसम के कारण गंगोत्री हाइवे बंद पड़ा हुआ है. इससे सैकड़ों लोग यहां वहां फंस गए हैं. केदारघाटी में हेलि क्रैश होने के बाद वहां एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है. भारी बारिश के बीच टीम बचाव कार्य में जुटी हैं.

    जनपद उत्तरक़ाशी में बन्दरकोट के पास पिछले 18 घण्टे से हाईवे बन्द है. यहां पर एक बार फिर भूस्खलन जोन सक्रिय होने से रास्ता बंद करना पड़ा. हाइवे बंद होने से बड़ी संख्या में यात्री या तो रास्ते में फंसे हुए हैं या फिर अपने होटल और घरों में रह गए हैं. आवागमन बंद होने से कोई एक से दूसरी जगह नहीं जा पा रहा है. मार्ग बंद हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कार्यदायी संस्था की मशीन हाइवे खोलने के काम में युद्धस्तर पर जुटी हुई है.

    केदारघाटी में हेलि क्रैश
    खराब मौसम के कारण ही आज केदारघाटी में हेली क्रैश हो गया. जिस जगह दुर्घटना हुई वहां भारी बारिश हो रही थी. हादसे में पायलट सहित 7 यात्री मारे गए. सभी साउथ के बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो महिलाएं भी हैं. दुर्घटनाग्रस्त हेलि आर्यन कंपनी का था जो मौसम खराब होने के बावजूद उड़ान भर रहा था. वो केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा था.

    Tags: Uttarakhand Disaster, Uttarkashi Latest News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें