रिपोर्ट : बलबीर परमार
उत्तरकाशी. उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद हर की दून घाटी इस समय पर्यटकों से गुलजार है. देश -विदेश से पर्यटकों की बड़ी संख्या में यहां पहुंचने से यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटक हर की दून घाटी के भ्रमण के दौरान पर्यटक गांव में रुकना भी पसन्द कर रहे है. बता दें कि हर साल हर की दून घाटी में हजारों की तादाद में पर्यटक घूमने पहुंचते है. इस बार भारी हिमपात के बाद आज कल भी बुग्यालों में एक सप्ताह से हिमपात हो रहा है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हिमपात में खूब लुत्फ उठा रहे है.
इन दिनों हर की दून घाटी सहित केदारकांठा, भंराडसर जलसरोवर, देवकयार, बुगयाल सहित चांगशील पर्यटकों से गुलजार है. हर की दून ट्रैक पर पहुंचे दुबई के सैलानियों का एक दल ग्रामीणों के साथ खूब झूमते हुए नजर आया. इस दौरान सैलानियों यहां की संस्कृति से भी रूबरू भी हुए.
पर्यटन के साथ लोगों को मिल रहा रोजगार
हर की दून की खूबसूरती को देखने के लिए दुबई से आया एक ग्रुप काफी उत्साहित नजर आया. उनके साथ दुबई इंटरनेशनल स्कूल के 97 छात्र भी थे. सभी छात्र-छात्राओं और उनके साथ आए टीचरों ने भी हर की दून ट्रैक का लुत्फ उठाया.स्थानीय ग्रामीण चैन सिंह रावत ने बताया कि इस ग्रुप ने हर की दून सहित ओसला गांव का भ्रमण किया, जो उन्हें खूब पसंद आया. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में यह ट्रैक देश-विदेश के सैलानियों की पसंद बनता जा रहा है. हर साल हजारों की तादाद में यहां सैलानी पहुंच रहे हैं, जिससे यहां के युवाओं को अच्छा रोजगार मिल रहा है. आने वाले गर्मी के मौसम में भी पर्यटकों की काफी बुकिंग है.
.
Tags: Uttarakhand news, Uttarkashi News
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी
5 फिल्मों का क्लाइमेक्स घुमा देगा सिर, पोस्टर देख खा जाएंगे गच्चा, एंडिंग का गलती से भी न होगा अंदाजा