बलबीर सिंह परमार
उत्तरकाशी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक सबसे हॉट सीट गंगोत्री इसलिए भी दिख रही है क्योंकि यहां से रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, जबकि 70 सीटों में से 59 पर प्रत्याशी घोषित कर देने वाली आप ने कर्नल कोठियाल को भी सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब कोठियाल ने भाजपा और कांग्रेस के सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा रहे चेहरों को गंगोत्री सीट से मुकाबला करने का चैलेंज दे दिया है, तो वहीं दोनों पार्टियां आप के आधार पर ही सवाल खड़े कर रही हैं.
गंगोत्री विधानसभा में आप के उम्मीदवार अजय कोठियाल लगातार भाजपा और कांग्रेस के सीएम चेहरों को गंगोत्री से लड़ने की चुनौती दे रहे हैं, जिसके बाद अब जनपद में कांग्रेस भाजपा ने भी आप नेता पर तंज़ कसने शुरू कर दिए हैं. गंगोत्री विधानसभा को अस्ल में सूबे को सबसे हॉट विधानसभा माना जाता है क्योंकि रिकॉर्ड यह है कि जिस पार्टी का प्रत्याशी यहां से चुनाव जीतता है, राज्य में उस पार्टी की सरकार बनती है. यहां से आप ने अपने सीएम चेहरे को बतौर प्रत्याशी उतारा है और अब इस सीट पर अन्य प्रत्याशियों की तरफ नज़रें लगी हुई हैं.
क्या है बयानबाज़ी का आलम?
कोठियाल की चुनौती पर कांग्रेस व भाजपा के नेता हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और प्रत्याशियों के बारे में केंद्रीय नेतृत्व फैसला करता है. रावत ने तो जमानत बचाने तक की चेतावनी आप को दे दी है. उन्होंने कहा आप के गंगोत्री विधानसभा में गिने-चुने कार्यकर्ता हैं, जो हर जगह देखे जाते हैं. वहीं, भाजपा नेेता जयप्रकाश भट्ट ने तंज़ कसते हुए कहा कि आप को प्रदेश में प्रत्याशी ढूंढ़े नहीं मिल रहे और दावे बड़े बड़े किए जा रहे हैं.
कैंडिडेट लिस्ट और मैनिफेस्टों में मारी बाज़ी
भाजपा और कांग्रेस की तुलना में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में इन दोनों ही मोर्चों पर बाज़ी मार ली है. अब तक 59 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी आप ने हाल में अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया, जिसमें शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये, फ्री बिजली, छह महीने में एक लाख रोज़गार, युवाओं को 5000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिए जाने जैसी कई लुभावनी घोषणाएं की गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Kothiyal, Assembly elections, Uttarakhand Assembly Election
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगडे के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में