रिपोर्ट – बलबीर परमार
उत्तरकाशी. उत्तराखंड में अवैध खनन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं. नया मामला जनपद उत्तरकाशी के भागीरथी (गंगा) नदी पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने से जुड़ा है. कांग्रेस पहले ही भाजपा पर खनन संबंधी भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगा चुकी है, अब आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.
जनपद उत्तरकाशी में डुंडा व चिन्यालीसौड़ प्रखंड में भागीरथी नदी में खनन माफिया बेलगाम नज़र आ रहे है. पूरी नदी में कई जगह जेसीबी मशीन उतारकर जमकर खनन हो रहा है. जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर डुंडा तहसील क्षेत्र के कच्चडू देवता मंदिर के पास एक खनन कारोबारी ने तो बिना अनुमति और एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर भागीरथी नदी पर सड़क ही बना डाली. बोल्डर व मिट्टी भरकर नदी का प्रवाह भी रोक दिया. यह कार्य पिछले एक हफ्ते से चल रहा है और अब यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया है.
गंगोत्री विधानसभा में अवैध खनन पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी की नेत्री पुष्पा चौहान ने कहा, आप लगातार प्रदेश पर ऐसी नीति बनाने की बात कर रही है, जिससे सीधे सूबे की जनता को लाभ हो. चौहान का आरोप है कि चुनाव के समय में धन-बल जुटाने के लिए राज्य सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है, जो कि बागेश्वर के पत्र कांड से भी ज़ाहिर हो चुका है. उन्होंने कहा, आप की सरकार बनी तो ऐसे भ्रष्टाचार को रोककर रेवेन्यू जनरेट किया जाएगा.
गंगा विचारमंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने भी अवैध खनन पर चिंता जताई. खनन का मुद्दा गरमाया, तो जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आनन फानन में अधिकारियों को निर्देश दिए. इससे सोए हुए डुंडा चिन्यालीसौड़ प्रशासन कुछ हलचल में दिखा. भागीरथी के प्रवाह को रोकने वाले पट्टाधारक पर 2 लाख 80 हजार का जुर्माना तो अवैध रूप से लदे ट्रक पर कार्रवाई करते हुए 39,930 की वसूली की गई. आला अफसर अब कह रहे हैं कि छापेमारी भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Illegal Mining, Uttarakhand news, Uttarakhand politics