के बाद हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को ज़िले के डुंडा ब्लॉक में शनिवार सुबह बच्ची की लाश मिली थी जिससे लोगों में भारी
व्याप्त हो गया था. उसका अंतिम संस्कार भी 35 घंटों के बाद किया जा सका क्योंकि लोग यह घिनौना काम करने वाले की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जो सभी बाहरी हैं. हालांकि पुलिस किसी स्थानीय की मामले में संलिप्तता से इनकार नहीं कर रही है और ऐसे संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है. स्थानीय ग्रामीण मारी गई बच्ची की बड़ी बहन की भूमिका को भी संदिग्ध बता रहे हैं. गढ़वाल के आईजी ने दो दिन से उत्तरकाशी में ही डेरा डाला हुआ है और कहा है कि डीएनए जांच के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है.
रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी तक भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस की निगरानी में मोर्चरी से शव निकालकर उसे अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया. विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगाया.
गढ़वाल के आईजी संजय गुंज्याल ने उत्तरकाशी में बच्ची की हत्या को गंभीर बताते हुए कहा कि इसका हल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है. पुलिस ने डीएनए सैंपल के लिए सीमेन, नाखून तथा ब्लड के नमूने सुरक्षित रख लिए हैं. एसटीएफ के साथ, डॉग स्क्वॉयड की टीम भी तैनात की गई.
की तर्ज पर जाच शुरू भी कर दी गई. संजना केस का पर्दाफाश करने वाले एसआई और इंस्पेक्टर को भी मामले की जांच के लिए विशेष तौर पर उत्तरकाशी संबद्ध किया गया है.
आईजी ने कहा कि शहर में किसी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स है. निकटवर्ती जनपदों की पुलिस फोर्स भी बुलाई गई है. बच्ची के अंतिम संस्कार के बाद तनाव भरी ख़ामोशी ज़िले में तारी है और इसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2018, 09:48 IST