होम /न्यूज /उत्तराखंड /देहरादून: शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई सुराग

देहरादून: शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई सुराग

देहरादून थाना पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

देहरादून थाना पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

Uttarakhand news: देहरादून थाना पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह से जुड़े दो लोगों अनवर और सोन ...अधिक पढ़ें

देहरादून. देहरादून थाना पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह से जुड़े दो लोगों अनवर और सोनू को गिरफ्तार किया गया है. यह सहारनपुर के रहने वाले हैं, जिनको चोरी के वाहन के साथ अरेस्ट किया गया. पकड़े गए चोरों से पुलिस पूछताछ कर गैंग द्वारा की गई अन्य चोरियों का खुलासा करने की कोशिश में है.

दरअसल, बीते दो महीने पहले थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक वाहन चोरी का मामला सामने आया था. जिसकी सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में अभिनंदन गार्डन के सामने खाली पड़े ग्राउंड में खड़ा है. जिन व्यक्तियों ने वह गाड़ी चोरी की है, वह गाड़ी में ही मौजूद हैं तथा गाड़ी को कहीं ले जाने की फिराक में हैं.

मु​खबिर की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी समेत चोरों को दबोचा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट किया. आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदल दी थी. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दोरान पता चला कि दोनों आरोपी किसी भी सुनसान इलाके में खड़े वाहन को निशाना बनाते हैं. अपने पास रखी हुई मास्टर की से पहले गाड़ी को कहीं दूर ले जाकर उस की नंबर प्लेट बदलते हैं और वहीं छोड़ कर अपने घर चले जाते हैं. फिर कुछ दिनों बाद आकर गाड़ी को सहारनपुर या अन्य स्थानों पर बेच देते हैं.

शातिर चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल संभाल रही पुलिस
वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि दोनों शातिर चोर हैं, जिनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इनको लेकर ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इन बदमाशों के गैंग में और कौन कौन शामिल हैं.

Tags: Dehradun news, Dehradun police, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें