होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haridwar News : दिव्यांग बच्चों की सेवा में जुटा है हरिद्वार का यह फाउंडेशन, इस थेरेपी से होता है इलाज

Haridwar News : दिव्यांग बच्चों की सेवा में जुटा है हरिद्वार का यह फाउंडेशन, इस थेरेपी से होता है इलाज

ऐसे बच्चे जो मानसिक और शारीरिक समस्याओं से परेशान हैं. उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह अपने बच ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-ओम प्रयास

हरिद्वार. मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए हरिद्वार के विभाष मिश्रा ने करीब 8 साल पहले एक छोटी सी पहल की थी, जिसमें उन्होंने एक फाउंडेशन बनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए फिजियो थेरेपी और स्पीच थेरेपी देना शुरू किया था. व्योम फाउंडेशन को आज भी विभाष मिश्रा द्वारा चलाया जा रहा है. हरिद्वार के रहने वाले विभाष ने दिव्यांग बच्चों के लिए व्योम फाउंडेशन की स्थापना की थी.

ऐसे बच्चे जो मानसिक और शारीरिक समस्याओं से परेशान हैं. उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह अपने बच्चों का इलाज नहीं करा सकते हैं. उनके लिए व्योम फाउंडेशन की शुरुआत की गई थी.

समाज सेवी विभाष मिश्रा ने बात करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे समाज में विशेष बच्चे होते हैं, जो समाज का महत्वपूर्ण अंग होते हैं. वहीं विभाष मिश्रा कहते हैं कि विशेष बच्चों की सेवा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. उन्हें मौका मिला है, तो वह बच्चों की सेवा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें काफी सुकून मिलता है.

बता दें कि विभाष मिश्रा से जब सवाल पूछा गया कि उन्हें फाउंडेशन चलाने की प्रेरणा कहां से मिली, तो उन्होंने नम आंखों से बताया कि उनका बेटा भी दिव्यांग है, जो न तो चल सकता था और न ही बोल सकता था. उन्होंने अपने बेटे का ऑपरेशन करवाया था. जिसके बाद उन्होंने उसे फिजियोथैरेपी और स्पीच थेरेपी दिलवाई तो उनके बच्चे में काफी सुधार और बदलाव आया. यहीं से प्रेरणा लेकर विभाष मिश्रा ने व्योम फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिससे वे दिव्यांग बच्चों की सेवा कर सकें.

बता दें कि हरिद्वार में कई समाजसेवी हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपना सहयोग दे रहे हैं, लेकिन विभाष मिश्रा समाज के उन बच्चों के लिए कार्य कर रहे हैं, जो मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हैं. वह बताते हैं कि कुछ साल पहले व्योम फाउंडेशन में दिव्यांग बच्चों की संख्या ठीक ठाक थी, लेकिन कोरोना के बाद बच्चों की संख्या में कमी आई है.

Tags: Haridwar news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें