आईफा अवार्ड 2022 में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला.
देहरादून. अपनी दिलकश आवाज से करोड़ों युवाओं की पसंद बन चुके उत्तराखंड के लाल जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया. अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड स्टार पहुंच रहे हैं.
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आईफा अवार्ड शो को होस्ट किया है, जिसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड इस बार उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए मिला है. इस बात की जानकारी जुबिन नौटियाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए दी.
जुबिन ने अपने फैंस को उनपर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है. साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया. वहीं जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे. इसकी जानकारी रामशरण नौटियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी थी.
ये भी पढ़ें- खुद को देवी पार्वती का अवतार बताने वाली महिला कैसे पहुंची चीन सीमा के पास? पिथौरागढ़ पुलिस ने बताया सबकुछ
जुबिन के पेरेंट्स ने जुबिन को सिनेमा जगत के एक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर खुशी जाहिर की है. वहीं जुबिन के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. जुबिन की इस उपलब्धि पर उनके करोड़ो फैंस उनपर कमेंट्स के जरिये प्यार बरसा रहे हैं.
आईफा अवार्ड एक खास शो है जो साल के बेस्ट फ़िल्म, अभिनेता, गायक, डायरेक्टर को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवार्ड्स देता है. इस अवार्ड शो में इस बार ज़ुबिन के गानों का जलवा दिखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IIFA 2020, Singer Jubin Nautiyal, Uttarakhand news