अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊ
17 मई को जेेष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया.कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से सूने पड़े हनुमान मंदिर इस बड़े मंगल पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.बात करें हनुमान सेतु की तो सुबह पांच बजे से ही भक्तों के लिए यहां पर मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे.जो कि रात 12 बजे तक खुले रहे.यहां पर 10,000 से भी ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए. इस अवसर पर हनुमान सेतु को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था और पूरा वातावरण बजरंगबली की भक्ति से सराबोर दिखा.
गर्मी से बचाव और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हनुमान सेतु में भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखों की भी व्यवस्था की गई थी.मंदिर के मुख्य द्वार को पर्दा लगा कर ढक दिया गया था.पीछे के द्वार से प्रवेश कराया जा रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर भी यहां पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी.
अपने अपने अंदाज में पहुंचे भक्त
भक्तों ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बूंदी और बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया.आलम यह था कि कई किलोमीटर दूर से नंगे पैर चलकर दर्शन करने पहुंचा तो कोई घंटो एक पैर पर खड़े होकर हनुमान जी से प्रार्थना करता नजर आया.तो वहीं चौक के लेटे हुए हनुमान मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर की बात करें तो यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया गया.इसके अलावा सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया. शहर में जगह-जगह मंदिरों के बाहर चौराहों पर और नुक्कड़ पर लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया.जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.इसके अलावा घरों में भी लोगों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैलेंट से भरा है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का परिवार, जानिए कितना लकी होगा फैमिली में आने वाला नया सदस्य
विराट कोहली को प्रपोज करने वाली क्रिकेटर के साथ लंदन में घूम रहे अर्जुन तेंदुलकर, तस्वीर सामने आई
सेंट लॉयन... एक कमजोर सा लड़का कैसे बना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन? जानिए- गुरदर्शन मंगत की कहानी