होम /न्यूज /videos /बड़े काम की है ये डिवाइस, रोड एक्सीडेंट में आएगी बेहद कमी! जानिए खासियत

बड़े काम की है ये डिवाइस, रोड एक्सीडेंट में आएगी बेहद कमी! जानिए खासियत

इस ऑप्टिकल डिटेक्टिंग कार डिवाइस को फ्यूचर में और एडवांस किया जाएगा .इस तकनीकी पर भारत की कंपनी टाटा( TATA) के अलावा टे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. दयालबाग शैक्षिक संस्था में मंगलवार को फाउंडर्स डे पर ओपन डे मनाया गया .ओपन डे में शैक्षिक संस्था के अलग-अलग डिपार्टमेंट की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा तैयार प्रोजेक्ट भी शामिल किया गया. बाहर से आए छात्र-छात्राओं ने भी कॉलेज के छात्रों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के बारे में बारीकी जानकारियां ली. इसी क्रम में वीवॉक सेकंड ईयर की छात्राओं कल्पना ,खुशबू ,नैन स्वेता ने “ऑप्टिकल डिटेक्टिंग कार” डिवाइस ( optical detecting car device) बनाई है.

यह ऐसी डिवाइस है जो अपने सामने आने वाले ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करके तुरंत अपनी दिशा बदल देती है. साथ ही ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देती है. इसे कार और बाइक में इंस्टॉल किया जा सकता है. जिससे रोड एक्सीडेंट में काफी कमी आएगी.

क्या है कीमत
वीवॉक डिप्लोमा सेकंड ईयर की छात्रा कल्पना, खुशबू, नैन श्वेता ने यह प्रोजेक्ट मिलकर बनाया है. जिसकी लागत लगभग ₹4000 आयी है .फिलहाल यह मॉडल हैं. इसे भविष्य में कार और बाइक में इंस्टॉल किया जाएगा. इस डिवाइस से रोड एक्सीडेंट में बेहद कमी आएगी .यह सेंसर पर काम करता है. जैसे ही एडवाइस अपने सामने किसी ऑब्जेक्ट को देखती है, तो एक निश्चित दूरी पर आते ही सेंसर काम करना शुरू कर देते हैं और अपने आप गाड़ी की दिशा बदल जाती है .जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक ब्रेक भी लगा देती है. देखा गया है कि हाईवे पर कोहरे और अचानक से एनिमल सामने आने की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं. इस डिवाइस से एक्सीडेंट में बेहद कमी आएगी.

आपके शहर से (आगरा)

टाटा ,टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनी कर रही हैं इस तकनीकी पर काम।
खुशबू बताती है कि इस ऑप्टिकल डिटेक्टिंग कार डिवाइस को फ्यूचर में और एडवांस किया जाएगा .इस तकनीकी पर भारत की कंपनी टाटा( TATA) के अलावा टेस्ला (Tesla)भी काम कर रही है. भविष्य में आपकी और हमारी गाड़ियों में यह तकनीकी इस्तेमाल की जा सकती है. जो कि रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है.

Tags: Accident, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें