रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊ
लखनऊ में पिकनिक स्पॉट के नाम से मशहूर कुकरैल में कछुओं का कुनबा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.यहां पर विलुप्त होने के कगार पर पहुंची कई ऐसी कछुओं की प्रजातियां हैं जिनको विलुप्त होने से बचाने के लिए उनका प्रजनन कराया जा रहा है, ताकि उनका कुनबा बढ़ सके.इतना ही नहीं कुकरैल में सभी कछुओं के लिए अलग-अलग तालाब भी बने हुए हैं.जिसमें उनकी प्रजाति के अनुसार उनको रखा गया है.खास बात यह कि यहां पर सभी कछुओं की डाइट भी पहले से ही तय की गई है.हर दिन के अनुसार यहां पर कछुओं को उनकी डाइट यानी खाना दिया जाता है.
रोज होता है मेडिकल चेकअप
यहां पर मौजूद टर्टल सर्वाइवल एलायंस की टीम रोज सभी कछुओं का वजन चेक करती है.इसके अलावा उनका मेडिकल चेकअप भी होता है.इतना ही नहीं यहां की टीम लगातार कछुओं की गहनता से मॉनिटरिंग करती है जिसमें उनके खान पान से लेकर उनकातापमान भी चेक किया जाता है.जिस पाउंड में उनको रखा गया है उसका तापमान उनके अनुसार है या नहीं.हालांकि इन कछुओं को पब्लिक की नजरों से काफी दूर रखा गया है.सभी कछुए एकांत में रहते हैं और वहां जाने की इजाजत सिर्फ वन विभाग की टीम या फिर टर्टल सर्वाइवल एलायंस के लोगों के पास ही होती है.
टैग लगाकर छोड़ दिया जाता है
जब कछुओं की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है तब उनको एक टैग लगाकर नदियों में छोड़ दिया जाता है.टैग से इस कछुए की लोकेशन ट्रेस की जाती है और इस बात की भी निगरानी की जाती है कि कहीं वह किसी तस्कर के शिकार तो नहीं हो गए.इस सेंटर में सभी कछुओं को नेचुरल हैबिटेट देने का भी प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |