अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ:-गोमती रिवर फ्रंट यानी युवाओं का सबसे पसंदीदा अड्डा.जहां पर उन्हें मॉर्निंग वॉक के साथ ही अपने दोस्तों के साथ कुछ पल सुकून से बिताने का भी सुखद मौका मिलता है.शहर के शोर-शराबे से दूर गोमती नदी के किनारे 8 किलोमीटर तक फैले इस गोमती रिवर फ्रंट में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ ना कुछ खास है.बुजुर्गों के लिए यहां पर औषधीय पेड़ लगे हुए हैं.जहां से रोज बुजुर्ग महिलाएं जड़ी बूटियां तोड़ कर ले जाती हैं.इसके अलावा यहां पर योग करने के लिए भी सेंटर बनाया गया है.युवाओं से लेकर सभी वर्ग के लोग यहां पर रोज सुबह और शाम को आकर अपने दोस्तों के साथ योग करते हैं.उधर युवाओं की टोली डांस करने के साथ खूब सेल्फी भी लेती है.यहां पर लड़कियां ग्रुप स्टडी के लिए भी आती हैं.ज्यादातर युवाओं को यहां पर 8 किलोमीटर तक फैली हरियाली ही पसंद आती है.
बदहाली कर रही परेशान
युवाओं को यहां पर बढ़ती बदहाली परेशान करती है.युवाओं ने बताया कि जब वह रात में यहां पर आते हैं तो अंधेरा छाया रहता है.जबकि पहले गोमती रिवर फ्रंट लाइट से जगमग रहता था.यहां पर सफाई भी नहीं होती,गंदगी रहती है.यही नहीं यहां पर कुर्सियां भी टूट चुकी हैं.फाउंटेंस भी लंबे वक्त से नहीं चल रहे हैं.जिस वजह से बेहद खूबसूरत गोमती रिवरफ्रंट जो कि लखनऊ वासियों की धड़कन है अब बदहाली की भेंट चढ़ता जा रहा है.सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
बच्चे खेलते हैं कबड्डी
गोमती रिवर फ्रंट में रोज सुबह 5:00 बजे छोटे बच्चे भी पहुंच जाते हैं और अपने दोस्तों के साथ कबड्डी, क्रिकेट के साथ अन्य खेल भी खेलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |