रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊ
यूं तो मौसम विभाग ने पहले से ही यह दावा किया था कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में 23 तारीख को झमाझम बारिश होगी,यही वजह है कि 23 तारीख को सोमवार को दोपहर 12:00 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और दिन में ही अंधेरा छा गया.धूल भरी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.जिससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.जहां अभी तक लखनऊ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा था वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 20 तारीख से ही मौसम बदलने लगा था 23 को बारिश का पहले से दावा किया गया था.
मंगलवार को भी होगी बारिश
उन्होंने बताया कि 24 मई यानी मंगलवार को भी लखनऊ समेत अन्य जिलों में बारिश होगी.हालांकि बारिश इतनी तेज नहीं होगी जितना की सोमवार को हुई थी,लेकिन हल्की बारिश उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में देखी जाएगी.यह बारिश लखनऊ में भी होगी.उन्होंने बताया कि लखनऊ में सोमवार को जो बारिश हुई है वह 20 मिलीमीटर हुई है और हवाएं 60 से 70 प्रति घंटे की रफ्तार से चली.जिस वजह से मौसम के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.उनका कहना है कि 24 तारीख को बारिश होगी उससे भी मौसम खुशगवार बना रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |