Advertisement

उसे पता था कुछ गलत..! कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पीड़िता के मंगेतर का बड़ा खुलासा

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया. जानें पीड़िता के मंगेतर ने लोकल 18 को बड़ा अपडेट देते हुए क्या बताया.

उसे पता था कुछ गलत..! कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पीड़िता के मंगेतर का खुलासाकोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Hospital) में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया है. पूरे भारत के लोगों का इस मामले पर गुस्सा सामने आ रहा है. हर कोई पूछ रहा है कि आखिर देश की महिलाएं कब और कहां सुरक्षित महसूस कर पाएंगी. पीड़िता के मंगेतर ने बताया कि वो दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape-Murder) से जुड़े खुलासे किए.

महिला डॉक्टर के मंगेतर ने क्या कहा?
पीड़िता के मंगेतर ने कहा, ‘अस्पताल में वह काफी दबाव में थी. वो आरजी कर मेडिकल से जुड़े दबाव को धैर्य के साथ डील कर रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने काम से बहुत प्यार करती थी. हालांकि, समय के साथ हालात काफी बदल गए.’ उन्होंने बताया कि पीड़िता को अपने परिवार को समय न दे पाने का बहुत अफसोस था. उन्हें नाइट शिफ्ट करना भी पसंद नहीं था, लेकिन जब उनसे असुविधा के बारे में पूछा गया तो उनके पास क्लियर जवाब नहीं था.
हादसे के पीछे सिर्फ 1 इंसान नहीं…
पीड़िता के मंगेतर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी मंगेतर को 13 साल से जानता हूं. उसे पता था कि कुछ तो गलत है. जब भी वो मिलते थी और बात करते थी, तो वो अपनी फील्ड से जुड़े मुद्दों जैसे रोगियों के बारे में बात किया करती थी.’ मंगेतर का यह भी मानना है कि यह घटना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं था. उनका कहना है कि हमने एक महान डॉक्टर को खो दिया है. मामले की सच्चाई जानने के लिए कड़ी जांच की भी उन्होंने मांग रखी है.
12 अगस्त को आई थी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
मृतक डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 12 अगस्त को सामने आई थी. रिपोर्ट में मर्डर से पहले रेप होने की भी जानकारी सामने आई है. घटना का समय सुबह 3 से 5  बजे के बीच का बताया जा रहा है. घटना के बाद से लाखों की संख्या में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.
homewest-bengal
उसे पता था कुछ गलत..! कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पीड़िता के मंगेतर का खुलासा
और पढ़ें