होम /न्यूज /तकनीक /WhatsApp पर फोटो भेजने या डाउनलोड करने में होती है परेशानी तो अपनाएं ये तरीके

WhatsApp पर फोटो भेजने या डाउनलोड करने में होती है परेशानी तो अपनाएं ये तरीके

अगर आपको भी WhatsApp में मीडिया डाउनलोड या भेजने में परेशानी आ रही है तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे ये दिक्कत आसानी से हल हो जाएगी.

अगर आपको भी WhatsApp में मीडिया डाउनलोड या भेजने में परेशानी आ रही है तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे ये दिक्कत आसानी से हल हो जाएगी.

अगर आपको भी WhatsApp में मीडिया डाउनलोड या भेजने में परेशानी आ रही है तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे ...अधिक पढ़ें

    WhatsApp इस्तेमाल करते हुए कई बार हमें कुछ ऐसी एक्टिविटी दिखाई देती है, जिससे हम बेहद परेशान होते हैं. उदाहरण के तौर पर चैट करते हुए हमें मीडिया डाउनलोड करने में एरर मिलता है और लिखा हुआ आता है ‘Unable to send media files’ या फिर मीडिया डाउनलोड करने पर ‘Fails to Download’ मैसेज पॉप-अप होता है. ऐसा हमें हाल ही में तब एक्सपीरिएंस करने को मिला था, जब WhatsApp की सर्विस डाउन हो गई थी. यूज़र्स किसी भी मीडिया को डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, मगर ऐसा बहुत समय में कभी एक बार ही होता है कि वॉट्सऐप सर्वर डाउन होने की वजह से फोटो-वीडियो डाउनलोड नहीं हो पाती है.

    कुछ यूज़र्स को ये दिक्कत अक्सर आती है, जिसकी कई वजह हो सकती है. तो अगर आपको भी WhatsApp में मीडिया डाउनलोड करने या भेजने में परेशानी आ रही है तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे ये दिक्कत आसानी से हल हो जाएगी.  (ये भी पढ़ें- WhatsApp पर कर दिया गया है अकाउंट Block तो अपनाएं ये तरीका)

    >>>ऐसे केस में प्रमुख वजह इंटरनेट कनेक्टिविटी होती है. तो इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आपके फोन में इंटरनेट ठीक से कनेक्टेड है या नहीं. या फिर कोशिश करें कि अपना नेट किसी और डेटा सर्विस या हॉट्सपॉट पर स्विच कर लें.

    >>>दूसरी जो इस दिक्कत की सबसे आम वजह है, वह है फोन की Storage की. चेक करें कि फोन में मीडिया फाइल डाउनलोड करने के लिए जगह खाली है या नहीं. ये चेक करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की Setting में जाना होगा. यहां Storage के ऑप्शन में जाएं. अगर यहां आपको फोन की स्टोरेज फुल मिलती है तो फालतू फाइल, फोल्डर या ऐप को डिलीट कर दें. (ये भी पढ़ें-WhatsApp पर भूलकर भी ना करें ये गलती! 20 लाख अकाउंंट हो चुके हैं बैन)

    >>>इसके अलावा अगर आपके फोन में अलग से SD कार्ड का स्लॉट दिया गया है तो स्टोरेज भरने पर SD कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

    >>>साथ ही अगर आप WhatsApp data सेव करने के लिए पहले से ही SD कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चेक कर लें कि कार्ड read-only मोड पर है कि नहीं या फिर देख लें कि कार्ड करप्ट तो नहीं हो गया है. अगर ऐसा हुआ तो अपने कार्ड को फॉरमैट कर लें और फिर वॉट्सऐप मीडिया फाइल डाउनलोड करने की कोशिश करें. (ये भी पढ़ें-WhatsApp पर भूलकर भी ना करें ये गलती! 20 लाख अकाउंंट हो चुके हैं बैन)

    Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें