होम /न्यूज /दुनिया /जानलेवा हो सकता है डियोड्रेंट का इस्तेमाल! 14 साल की लड़की ने खुद पर छिड़का तो हुई मौत, जानें पूरा मामला

जानलेवा हो सकता है डियोड्रेंट का इस्तेमाल! 14 साल की लड़की ने खुद पर छिड़का तो हुई मौत, जानें पूरा मामला

डियो के इस्तेमाल से हुई लड़की की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

डियो के इस्तेमाल से हुई लड़की की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

Girl death after using deodorant: डियोड्रेंट स्प्रे करने से एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई है. हालांकि यह एक बेहद आम आ ...अधिक पढ़ें

डर्बी (इंग्लैंड). आजकल के समय में लगभग सभी कभी न कभी डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की आदतों में शुमार हो है. लेकिन बहुत कम ही लोग ये जानते और समझते हैं कि इससे सीधे तौर पर नुकसान पहुंच सकता है. कभी कभी इन डियोड्रेंट्स में मौजूद केमिकल्स न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि इससे जलन और रैशेज़ भी हो जाते हैं. लेकिन इतना ही नहीं डियोड्रेंट के इस्तेमाल के कारण एक ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल डियोड्रेंट स्प्रे करने से इंग्लैंड के डर्बी में रहने वाली एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई है. हालांकि यह एक बेहद आम आदत है लेकिन फिर भी डॉक्टर्स का कहना है कि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने से लड़की को दिल का दौरा पड़ गया क्योंकि उसने एयरोसोल इनहेल कर लिया था.

पूरी तरह से फिट और स्वस्थ जॉर्जिया ग्रीन ने अपने कमरे में डियोड्रेंट स्प्रे किया था. इसके पहले उनकी कभी तबीयत भी खराब नहीं हुई थी लेकिन उस दिन डियो लगाने के बाद जॉर्जिया की मौत हो गई. जॉर्जिया अपने कमरे में मृत अवस्था में मिलीं. जॉर्जिया के पिता ने बताया कि वह ऑटिज्म से पीड़ित थीं और उन्हें कंबल पर डियो छिड़कना बेहद पसंद था. क्योंकि इससे उन्हें आराम और शांति महसूस होती थी.

कैसे मौत का कारण बन गया डियो?
डियोड्रेंट में एरोसोल पाया जाता है जिसमें कि जहरीले और दम घोंटने वाले रसायन और गैसें जानलेवा हो सकती हैं और ऐसी घटनाएं बच्चों तक ही सीमित नहीं हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बारे में जागरूकता फैलाने और सुरक्षित इस्तेमाल का प्रचार करने से ऐसी घटनाओं को काफी हद तक सीमित करने में मदद मिल सकती है. इसके अतिरिक्त, इन उत्पादों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना और सीमित करना या बच्चों के साथ इनका उपयोग करने से बचना अनिवार्य है – इसके बजाय, माता-पिता टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कार्डियक अरेस्ट एक मेडिकल इमरजेंसी है और एक घातक स्थिति है जिसमें दिल की धड़कन अचानक से बंद हो जाती है. इससे पीड़ित व्यक्ति की अचानक मौत हो सकती है और जोखिम को रोकने के लिए तत्काल चिकित्सा की जरूरत होती है.

Tags: Cardiac Arrest, Heath

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें