पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में एक चैकपोस्ट पर आतंकवादियों के हमले तथा जवाबी कार्रवाई में 10 आतंकवादी मारे गए तथा नौ सैनिकों को भी जान गंवानी पड़ी। जियो न्यूज के अनुसार, हमला दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी में हुआ। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रॉकेट, ग्रेनेड के साथ कई आतंकवादियों ने सुरंग बाबा जियारत गांतव में चैकपोस्ट पर हमला कर दिया।
इस हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 10 आतंकवदी भी मारे गए।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 29, 2012, 11:15 IST