सूडान: फैक्ट्री में धमाका, 18 की मौत और 16 लापता, PM मोदी ने जताया दुख

भारतीय दूतावास के अनुसार, इस फैक्ट्री में 50 से ज्यादा भारतीय काम करते हैं. प्रतीकात्मक फोटो
सूडान (Sudan) की राजधानी खारतूम (Khartoum) में एक भीषण हादसा हुआ. यहां पर एक फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर (LPG tanker) में धमाका हुआ. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई. इसमें 18 भारतीय शामिल हैं. हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. ये हादसा मंगलवार को हुआ. लेकिन भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि बुधवार को की.
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2019, 9:35 PM IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया- आ रही सूचनाओं के अनुसार कुल 60 भारतीय श्रमिक कारख़ाने में काम करते थे. विस्फोट के वक़्त उसमें से 53 कारख़ाने और आवासीय क्षेत्र में उपस्थित थे. हमें खेद है, हमें कुछ भारतीय श्रमिकों के मारे जाने की सूचना मिली है. हम इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं. घायल श्रमिकों को अल-अमल अस्पताल, ओमदुरमन टीचिंग अस्पताल और इब्राहिम मलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत इन सभी अस्पतालों में जाकर घायल श्रमिकों से मिले और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
भारतीय दूतावास कारख़ाने के प्रबंधन से लगातार संपर्क बनाए हुए है। दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित हैं।
हम सूडान के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मृतकों की सही पहचान यथाशीघ्र हो सके।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 4, 2019
आ रही सूचनाओं के अनुसार कुल 60 भारतीय श्रमिक कारख़ाने में काम करते थे।उसमें से 53 उस घटना के दौरान कारख़ाने तथा आवासीय क्षेत्र में उपस्थित थे।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 4, 2019
भारतीय दूतावास @EoI_Khartoum ने घायल श्रमिकों तथा उनके परिवार जनों से तत्काल संपर्क स्थापित किया. दूतावास इस कठिन समय में उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है. भारतीय दूतावास कारख़ाने के प्रबंधन से लगातार संपर्क बनाए हुए है. दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित हैं. हम सूडान के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मृतकों की सही पहचान यथाशीघ्र हो सके.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 23 लोगों की मौत हुई है और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि फैक्ट्री में हादसे वाली जगह पर सुरक्षा के उपकरण और उपाय नहीं किए गए थे. साथ ही आग पकड़ने वाले मैटेरियल का भंडारण उचित तरीके से नहीं किया गया था. यही कारण था जब ब्लास्ट हुआ तो उस मैटेरियल ने भी आग पकड़ ली. सरकार ने जांच शुरू कर दी है.
Anguished by the blast in a ceramic factory in Sudan, where some Indian workers have lost their lives and some are injured. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured. Our Embassy is providing all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने सूडान में हुए धमाके के बाद ट्वीट किया- सूडान के चीनी मिट्टी के कारखाने में हुए विस्फोट को लेकर बहुत दुखी हूं, जहां कई भारतीय मजदूर मारे गए और कुछ घायल भी हो गए हैं. मेरी सांत्वना उनके बहादुर परिवारों के साथ जबकि घायलों के साथ मेरी दुआएं हैं. इस घटना से प्रभावित हर व्यक्ति को भारतीय दूतावास हर संभव मदद उपलब्ध करा रहा है.
दूतावास ने हादसे में घायल और लापता भारतीयों की लिस्ट जारी की है. घायल और लापता लोगों में ज्यादातर यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं.
FIRE INCIDENT : SEELA CERAMIC FACTORY, BAHRI, KHARTOUM
contd... are as per lists given below, but some of the missing may be in the list of dead which we are still to receive as identification is not possible because of the bodies being burnt. pic.twitter.com/SmBu9usj6o
— India in Sudan (@EoI_Khartoum) December 4, 2019
भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया कि ये फैक्ट्री राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित है. दूतावास ने हैल्पलाइन नंबर +249-921917471 भी जारी किया है. ये नंबर 24 घंटे सर्विस में रहेगा. हादसे से संबंधित जानकारी इससे ली जा सकेगी.
ADVISORY - 03.12.2019 pic.twitter.com/ikRhkZ5ngZ
— India in Sudan (@EoI_Khartoum) December 3, 2019
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें :-
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हुईं कमला हैरिस, प्रचार किया बंद
ट्रंप का मजाक उड़ा रहे मैक्रों, ट्रूडो और जॉनसन का Video वायरल
किताब का दावा, अलग बेडरूम में सोती हैं ट्रंप की बीवी मेलेनिया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.