कांगो: उड़ान भरते ही रिहाइशी इलाके में गिरा विमान, 23 लोगों की मौत

कांगो में हुआ बड़ा हादसा
गोमा हवाईअड्डे (Goma Airport) के अधिकारी रिचर्ड मैंगोलोपा ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है. अभी तक 23 लोगों की बॉडी को निकाला जा चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2019, 8:54 AM IST
गोमा बचाव सेवा के समन्वयक जोसेफ मकुंडी ने एएफपी को बताया कि हम अब तक 23 लोगों की बॉडी निकाल चुके हैं. गोमा हवाईअड्डे (Goma Airport) के अधिकारी रिचर्ड मैंगोलोपा ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.
डोर्नियर-228 विमान गोमा से 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित बेनी जा रहा था. यह गोमा हवाईअड्डे के पास एक आवासीय इलाके में गिरा. बिजी बी एयरलाइन के कर्मचारी हेरिटियर ने बताया कि विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे और इसने सुबह करीब नौ-सवा नौ बजे उड़ान भरी. विमान गिरने के बाद वहां के लोगों ने विमान का मलबा तक उठा ले गये.
#GOMA_RDC: Un crash d'avion serait à la base de plusieurs morts dans le Quartier MAPENDO. Des morts calcinés dans l'avion, et même ceux qui étaient dans le parrage où le crash s'est fait. @luchaRDC @gisele_kaj @TinaSalama2 @pascal_mulegwa @soniarolley @fatshi13 pic.twitter.com/dBsx08ZiKN
— Ushindi (@eliezaireushin) November 24, 2019
#GOMA_RDC: Après avoir maitrisé le feu suite au crash d'un avion à #BIRERE, les citoyens s'en prennent aux épaves de l'avion. Il y a risque que la boite noire puisse disparaître aussi. @habariRDC @gisele_kaj @TinaSalama2 #Changementdesmentalités @fatshi13 pic.twitter.com/8kDafWKfEy
— Ushindi (@eliezaireushin) November 24, 2019
कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि उसने कांगो के अधिकारियों का समर्थन करने के लिए दो दमकल गाड़ियों के साथ एक आपातकालीन दुर्घटना और बचाव दल भेजा है. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : नेपाल की अदालत ने भारत में रजिस्टर्ड तीपहिया वाहनों पर लगाई रोक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.