पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दुर्घटना 'डेविल्स कर्व' (शैतान का मोड़) के रूप में जानी जाने वाली एक खतरनाक जगह पर हुई. (सांकेतिक फोटो)
पेरू: दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित पेरू (Peru) में शनिवार को बड़ी दुर्घटना घटी है. उत्तरी पेरू में 60 यात्रियों से भरी एक बस चट्टान से गिर गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि कुछ यात्री हैती (Haiti) के थे, क्योंकि पेरू में हैती के प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि बस में सवार लोगों की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस ने स्थानीय मीडिया को यह सूचना दी है. AP के मुताबिक, दुर्घटना “डेविल्स कर्व” (शैतान का मोड़) के रूप में जानी जाने वाली एक कठिन जगह पर हुई, लेकिन वजह जानने के लिए जांच की जा रही है.
पेरू की परिवहन पर्यवेक्षी एजेंसी (SUTRAN) ने एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने मौत और घायलों के बारे में नहीं बताया. सुत्रान ने कहा कि कंपनी क्यू ओरियांका टूर्स अगुइला दोराडा (Q’Orianka Tours Aguila Dorada) की एक बस में यह हादसा पेरू के सुदूर उत्तर में एल आल्टो (El Alto) जिले में हुआ है. दुर्घटना के दौरान कई यात्री बस से कूदने में सफल रहे और खुद को बचा लिया, लेकिन अधिकतर अंदर ही फंसे रह गए. अज्ञात घायल यात्रियों को लीमा के उत्तर में लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) दूर एक लोकप्रिय रिसॉर्ट्स एल अल्टो और मनकोरा के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
Peru Political Crisis- पेरू में प्रदर्शन हुआ तेज, 53 लोगों की मौत, राजधानी में भारी पुलिस बल तैनात
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bus Accident, Peru, South America
PHOTOS: 160 की स्पीड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तो उछल पड़े लड़के-लड़कियां, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार