होम /न्यूज /दुनिया /70 प्रतिशत अमेरिकी COVID-19 से संक्रमित, बाइडन के पॉजिटिव होने के बाद टीकाकरण पर फोकस

70 प्रतिशत अमेरिकी COVID-19 से संक्रमित, बाइडन के पॉजिटिव होने के बाद टीकाकरण पर फोकस

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. फाइल फोटो

अमेरिका में इन दिनों गर्मी पड़ रही है और ओमिक्रॉन का BA.5 सब वेरिएंट कहर ढाए हुए है. हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के आंकड़ों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सी.डी.सी के डेटा में कहा गया है कि लगभग 70 प्रतिशत से अधिक अमेरिकी COVID-19 से संक्रमित हुए हैं.
USA के 35 राज्यों के अस्पतालों ने अधिक COVID​​-19 संक्रमितों की सूचना दी.
25 राज्यों के अस्पतालों में इंटेंसिव केयर बेड से अधिक मरीज थे.

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडन गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से व्हाइट हाउस ने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. कोरोना रिस्पॉन्स को-ऑर्डिनेटर आशीष झा ने राष्ट्रपति जो बाइडन की स्थिति पर ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से कहा कि सीडीसी के डाटा में कहा गया है कि लगभग 70 प्रतिशत से अधिक अमेरिकी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हर अमेरिकी संक्रमित होगा. ब्रीफिंग से कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस की बालकनी से एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव हो रहा है और यह ठीक होने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हेलो दोस्तों, आप सबने यह खबर सुनी ही होगी. आज सुबह मैंने कोरोना का टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं.’

व्हाइट हाउस के कोरोना रिस्पॉन्स को-ऑर्डिनेटर आशीष झा ने कहा कि मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रपति में कोरोना के अतिरिक्त लक्षण विकसित होने की उम्मीद नहीं करते हैं. वह अच्छी तरह से सांस ले रहे हैं और उनका ऑक्सीजन स्तर सामान्य है. एएनआई के मुताबिक बाइडन शनिवार आधी रात के आसपास अपनी मध्य पूर्व यात्रा से लौटे थे. रविवार को वह वाशिंगटन के जॉर्जटाउन में एक कैथोलिक चर्च गए थे. सोमवार और मंगलवार को उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था. संक्रमित घोषित होने से कुछ समय पहले उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर एक कार्यक्रम के लिए बुधवार को मैसाचुसेट्स की यात्रा की थी.

ओमिक्रॉन के BA.5 सब वेरिएंट का कहर
अमेरिका में ओमिक्रॉन का BA.5 सब वेरिएंट खतरनाक रूप से फैल रहा है. हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के आंकड़ों के अनुसार 35 राज्यों ने संक्रमण में वृद्धि की सूचना दी है, जबकि 25 राज्यों के अस्पतालों में आईसीयू में उपलब्ध बेड से ज्यादा मरीज हैं. सीडीसी के अनुसार अमेरिका में 89.7 मिलियन कोविड के मामले सामने आए हैं और दस लाख से अधिक मौतें हुई हैं.

Tags: Coronavirus in america, COVID 19, Joe Biden, Omicron

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें