होम /न्यूज /दुनिया /अफगानिस्तान में डोली धरती, सुबह-सुबह आया 4.7 तीव्रता का भूकंप, फैजाबाद से 285KM दूर था केंद्र

अफगानिस्तान में डोली धरती, सुबह-सुबह आया 4.7 तीव्रता का भूकंप, फैजाबाद से 285KM दूर था केंद्र

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही.  (File Photo)

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. (File Photo)

इस महीने में तीसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महासूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 7 म ...अधिक पढ़ें

काबुल: अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह 07:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के ​​फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था. इसमें जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस महीने में तीसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महासूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 7 मार्च की देर रात 1:40 बजे राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो धरती के 136 किलोमीटर की गहराई में था. इससे पहले 2 मार्च को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में ही दोपहर 2:35 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

तुर्किये और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लोगों में डर है. भारत में भी समय समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अकेले तुर्किये में 45,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं. य​हां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्किये का गाजियांटेप था. पहले विनाशकारी झटके के कुछ देर बाद 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. कंपन इतना तेज था कि लाखों की संख्या में मकानें और इमारतें पलक झपकते ही जमींदोज हो गईं.  तुर्किये में भूकंप के एक महीने बाद भी मलबा हटाने का काम चल रहा है, और शवों के मिलने का सिलसिला जारी है.

होली के दिन उत्तरकाशी से गुजरात तक डोली धरती, सुबह-सुबह भूकंप से सहमे लोग, जानें तीव्रता


बड़ी जानलेवा है भारत की यह जगह, 2 साल में आ चुके ​हैं भूकंप के 400 झटके, लोगों में रहता है डर

भारत में भी महसूस होते रहते हैं भूकंप के झटके
भारत के हिमालयी राज्य उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. कल ही उत्तरकाशी में झटके महसूस किए गए. सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर कंपन महसूस होने पर लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. गत 4 मार्च को उत्तरकाशी में देर रात एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया था. इस दौरान किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. गुजरात के कच्छ जिले में 8 मार्च को तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई. गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में भूकंप का केंद्र था. कच्छ में इस साल 27 फरवरी को भी 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

Tags: Earthquake in Afghanistan, Earthquake News, Earthquakes

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें