बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने विमान हाइजैक करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. विमान की चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हाइजैकिंग की इस कोशिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने बंदूक के साथ विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. लैन्डिंग के बाद सुरक्षाबलों ने संदिग्ध व्यक्ति को गोली मार दी.
करने की कोशिश की गई वह 'बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस' का था. इस विमान में 148 यात्री सवार थे. पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
विमान ढाका से दुबई के लिए जा रहा था. वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान अपहरण की कोशिशों को असफल कर दिया गया है. यह विमान चटगांव के रास्ते ढाका से दुबई तक जा रहा था.
देश के नागरिक उड्डयन प्रमुख नईम हसन ने पहले कहा था कि संदिग्ध ने बम होने का दावा किया था. उसके कुछ देर बाद हसन ने कहा, 'हाइजैकर के साथ हुई बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.' हाइजैकर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह एक विदेशी नागरिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 24, 2019, 18:51 IST