होम /न्यूज /दुनिया /गजब! न्यूजीलैंड से जाना था न्यूयॉर्क, लेकिन 16 घंटे बाद... उसी जगह पहुंचे जहां से भरी थी उड़ान

गजब! न्यूजीलैंड से जाना था न्यूयॉर्क, लेकिन 16 घंटे बाद... उसी जगह पहुंचे जहां से भरी थी उड़ान

ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट वापस अपनी टेकऑफ वाली जगह पर पहुंच गई. (फोटो: @FlyAirNZ)

ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट वापस अपनी टेकऑफ वाली जगह पर पहुंच गई. (फोटो: @FlyAirNZ)

Air New Zealand Flight: न्यूजीलैंड की 'एयर न्यूजीलैंड फ्लाइट' गुरुवार शाम ऑकलैंड से रवाना हुई थी. फ्लाइट को स्थानीय समय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट 16 घंटे बाद वापस न्यूजीलैंड पहुंची
पावर आउटेज के चलते बाधित हो गया था उड़ानों का संचालन
यात्रियों ने कहा- 16 घंटे का समय और ईंधन बर्बाद किया गया

ऑकलैंड: 16 फरवरी को ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट (Air New Zealand Flight) वापस अपनी टेकऑफ वाली जगह पर पहुंच गई. 16 घंटे तक यात्री फ्लाइट में बैठे रहे. जब लोगों ने फ्लाइट को उसी जगह पाया तो वे चौंक गए. दरअसल, पावर आउटेज के चलते संचालन बाधित हो गया था, जिससे कम से कम 135 उड़ानें प्रभावित हुई थीं. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि टर्मिनल में आग लगने के कारण ऑकलैंड-न्यूयॉर्क उड़ान को वापस डॉयवर्ट कर दिया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड की ‘एयर न्यूजीलैंड फ्लाइट’ गुरुवार शाम ऑकलैंड से रवाना हुई थी. फ्लाइट को स्थानीय समयानुसार शाम 5:40 बजे जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर उतरना था, लेकिन वह इसके बजाय डॉयवर्ट होकर न्यूजीलैंड ही पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ट्वीट कर बताया, ‘हम अन्य टर्मिनलों का उपयोग करके प्रभावित उड़ानों को समायोजित करने के लिए काम कर रहे हैं. यात्री, कृपया हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी एयरलाइन के साथ उड़ान की स्थिति की जांच करें.’

अब इस देश में कुदरत बरपाएगा कहर? आने वाली है तबाही, सरकार ने आनन-फानन में की इमरजेंसी की घोषणा

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल किया कि फ्लाइट अमेरिका के किसी दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड क्यों नहीं कर पाई. एयरलाइन ने जवाब में कहा, ‘किसी अन्य अमेरिकी हवाई अड्डे पर उतरने का मतलब था कि विमान को कई दिनों तक वहीं रुकना पड़ता, जिससे कई अन्य अनुसूचित सेवाएं और यात्री प्रभावित होते.’ कई यूजर्स ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की. एक उपयोगकर्ता ने कहा, ’16 घंटे की उड़ान और आप वहीं पहुंच जाते हैं जहां से आपने शुरुआत की थी. क्या प्रोडक्टिव डे है.’ एक अन्य यूजर्स ने कहा, ‘बस वापस घर आने के लिए फ्लाइट बुक की थी.’ तीसरे व्यक्ति ने कहा, ‘यह कितना बकवास है, इतना समय और ईंधन को बर्बाद किया गया.’

Tags: Flight service, Newzealand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें