ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट वापस अपनी टेकऑफ वाली जगह पर पहुंच गई. (फोटो: @FlyAirNZ)
ऑकलैंड: 16 फरवरी को ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट (Air New Zealand Flight) वापस अपनी टेकऑफ वाली जगह पर पहुंच गई. 16 घंटे तक यात्री फ्लाइट में बैठे रहे. जब लोगों ने फ्लाइट को उसी जगह पाया तो वे चौंक गए. दरअसल, पावर आउटेज के चलते संचालन बाधित हो गया था, जिससे कम से कम 135 उड़ानें प्रभावित हुई थीं. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि टर्मिनल में आग लगने के कारण ऑकलैंड-न्यूयॉर्क उड़ान को वापस डॉयवर्ट कर दिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड की ‘एयर न्यूजीलैंड फ्लाइट’ गुरुवार शाम ऑकलैंड से रवाना हुई थी. फ्लाइट को स्थानीय समयानुसार शाम 5:40 बजे जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर उतरना था, लेकिन वह इसके बजाय डॉयवर्ट होकर न्यूजीलैंड ही पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ट्वीट कर बताया, ‘हम अन्य टर्मिनलों का उपयोग करके प्रभावित उड़ानों को समायोजित करने के लिए काम कर रहे हैं. यात्री, कृपया हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी एयरलाइन के साथ उड़ान की स्थिति की जांच करें.’
अब इस देश में कुदरत बरपाएगा कहर? आने वाली है तबाही, सरकार ने आनन-फानन में की इमरजेंसी की घोषणा
.
Tags: Flight service, Newzealand
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बचाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल