चिली: किसी भी संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति की हमेशा यह चाह होती है कि उसे ज्यादा सैलरी मिले, और प्रत्येक संस्थानों में ऐसी व्यवस्था भी होती है कि साल दर साल कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि की जाती है, और कई संस्थानों में कर्मचारियों को किसी स्पेशल दिन, त्यौहार, उसके जन्मदिन या उसके अच्छे कार्यों के आधार पर उसे एक्स्ट्रा भुगतान भी किया जाता है. लेकिन चिली से इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
दरअसर चिली में रहने वाला एक शख्स अपनी सैलरी से 330 गुना ज्यादा पैसा लेकर रफू चक्कर हो गया है. पूरी घटना Consorcio Industrial de Alimentos नाम के चिली की सबसे बड़ी कोल्ड कट्स कम्पनी में घटित हुई है.
गलती से हो गए थे करोड़ो भुगतान
पूरा मामला 30 मई का है जब फ़ूड बिजनेस करने वाली चिली की सबसे बड़ी कम्पनी CIAL में काम करने वाले एक कर्मचारी को कम्पनी की एक छोटी सी गलती से करोड़ों का भुगतान कर दिया गया. कर्मचारी के महीने की सैलरी 5 लाख पेसो यानि भारतीय मुद्रा में करीब 43 हजार रुपये थी लेकिन HR टीम की गलती से उसे 16.54 करोड़ पेसो यानि करीब 1 करोड़ 42 लाख रूपये भेज दिए गए.
पैसा लौटने का वादा कर हुआ फरार
पूरे मामले में जब कम्पनी के मैनेजमेंट ने रिकार्ड चेक किया तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. जिसके बाद कम्पनी के प्रबंधन ने कर्मचारी से बात की तो कर्मचारी ने बैंक जाकर पैसे लौटने की बात कही.
हालांकि हुआ इसके एकदम उल्टा कम्पनी से जाने के बाद न तो वापस वो कर्मचारी आया और न ही उसे भुगतान किए गए एक्स्ट्रा रुपये बदले में 2 जून को उस कर्मचारी ने अपना इस्तीफ़ा कम्पनी को जरूर भेज दिया. जिसके बाद कम्पनी को यह एहसास हुआ कि वह व्यक्ति पैसे लेकर गायब हो गया है. पूरे मामले में कम्पनी ने अब कानूनी कदम उठाने का फैसला लिया है. कम्पनी ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई के लिए सलाह ले रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: World news in hindi
Pranitha Subhash PICS: सावन में झूला झूलते दिखीं प्रणिता सुभाष, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
Rakshabandhan 2022: 'बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत...' पढ़ें, रक्षाबंधन स्पेशल शेर और अपनी प्यारी बहन को भी भेजें
‘शंकरलाल के बेटे ने दिया कुछ ऐसा जवाब..’ सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स