रिचमंड. वर्जीनिया की राजधानी रिचमंड में बुधवार को एक सदी से भी अधिक समय से लगी कॉन्फेडरेट जनरल रॉबर्ट ई ली (American Confederate general Robert E Lee statue) की विशाल प्रतिमा को हटा दिया गया है. प्रतिमा को हटाने के बाद वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग नाचने गाने लगे. अमेरिका में कॉन्फेडेरेसी के सबसे बड़े स्मारकों में एक घुड़सवार प्रतिमा को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हटाया गया.
मजदूरों ने उनकी घोड़े की प्रतिमा को रस्सी से बांधकर पीठिका से गिराया तो सैकड़ों की भीड़ झूम उठी. फिर प्रतिमा के टुकड़े किये गये. इस मौके पर गवर्नर रॉल्फ नोर्थाम ने कहा, ‘लंबे समय बाद ये घाव पर मरहम लगाने के तहत हो रहा है, ताकि वर्जीनिया आगे बढ़ सके और समावेशन और विविधता के साथ स्वागतमय राज्य बने.’
Robert E. Lee statue removed from Richmond’s Monument Avenue, a key milestone in the destruction and rewriting of American history.
p.s. Lee had more dignity in his little finger than this guy on the cherry picker will ever have. pic.twitter.com/UJsyyzCxtD
— Save Our Statues -Robert Poll (@_SaveOurStatues) September 8, 2021
डेमोक्रेट ने कहा, ‘ये 400 साल से भी अधिक का इतिहास है, जिस पर हमें गर्व नहीं होना चाहिए. इस प्रतिमा का हटना नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत है जो इसे लंबे समय से हटाने की मांग कर रहे थे.’ उन्होंने वर्जीनिया वासियों को इसे हटाने में समर्थन के लिए बधाई दी.
रॉबर्ट एडवर्ड ली एक अमेरिकी कॉन्फेडरेट जनरल थे, जिन्हें अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान कॉन्फेडरेट स्टेट्स आर्मी के कमांडर के रूप में जाना जाता था. उन्होंने 1862 से उत्तरी वर्जीनिया की सेना का नेतृत्व 1865 में आत्मसमर्पण करने तक किया और एक कुशल रणनीतिज्ञ के रूप में ख्याति अर्जित की.
ये भी पढ़ें:- Covid-19 Vaccine: अगले महीने बाज़ार में आ सकती है जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज़ वैक्सीन
स्थानीय गवर्नर ने पिछले साल ही इस प्रतिमा को हटाने की योजना बनाई थी. लेकिन रिचमंड के निवासियों ने इस पर दो अलग-अलग मुकदमे कर दिये थे. ये सब इसे हटाने का विरोध कर रहे थे. पिछले हफ्ते, हालांकि, वर्जीनिया के सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिमा को हटाने का रास्ता साफ करते हुए मुकदमों को खारिज कर दिया. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America