अमेरिकी फुटबॉल टीम ने ईरान का विवादित ध्वज शेयर किया है. (सांकेतिक फोटो)
दोहा. ईरान में सरकार के खिलाफ लगातार उग्र प्रदर्शन जारी है. इस बीच अमेरिका की फुटबॉल टीम ने सोशल मीडिया पर ईरान का ऐसा ध्वज प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है, जिसमें इस्लामिक गणराज्य का प्रतीक चिन्ह नहीं है. अमेरिकी फुटबॉल टीम के ट्विटर अकाउंट पर रविवार को ईरान का जो ध्वज प्रदर्शित किया गया है, उसमें केवल हरा, सफेद और लाल रंग ही है. अमेरिकी टीम के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी तरह का ध्वज देखा जा सकता है.
अमेरिकी फुटबॉल टीम ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन प्रतीक चिन्ह के बिना ध्वज ऐसे समय में प्रदर्शित किया गया है, जब तेहरान में 22 वर्षीय महसा अमीनी की हिरासत में मौत के बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में अभी तक 450 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 18,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मंगलवार को भिड़ेंगे ईरान और अमेरिका
गौरतलब है कि 20 नवंबर से कतर में ‘फीफा विश्वकप’ चालू है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में अमेरिका और ईरान मंगलवार को एक दूसरे का सामना करेंगे. उसके पहले ही अमेरिकी फुटबॉल टीम के ट्विटर अकाउंट में शेयर किया गया ईरान का झंडा चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों देशों की तरफ से इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Fifa World Cup 2022, Iran, World news, World news in hindi
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा
सीलिंग फैन में नहीं आएगी खराबी, सालों साल कर सकेंगे इस्तेमाल, बस 4 बातों का रखना होगा ख्याल
कॉमेडी से भरपूर हैं 'घर वापसी' समेत ये 8 सीरीज, अश्लीलता नहीं मिलेगा शुद्ध एंटरटेनमेंट, फैमिली संग करें एन्जॉय