अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक 20 करोड़ से अधिक लोग तूफानी मौसम की चपेट में हैं. (Reuters )
वाशिंगटन. अमेरिका में बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) के कहर से 10 लाख से ज्यादा अमेरिकी घरों में बिजली गुल हो गई. शुक्रवार को ज्यादातर लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे. सर्दियों के तूफान बम चक्रवात ने अमेरिका में तबाही मचा दी है. इसके कारण कई हाइवे को बंद कर दिया गया. करीब 5000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं. क्रिसमस के मौके पर यात्रा करने वाले लाखों लोगों की मुश्किलें बहुत बढ़ गईं हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक अमेरिका में भारी हिमपात, गरजती तेज हवाओं ने देश के दक्षिणी राज्यों सहित अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है.
अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (National Weather Service-NWS) के मुताबिक 20 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग इस तूफानी मौसम की चपेट में हैं. क्योंकि बर्फीली हवा ने तापमान को गिराकर ठंड को -55 फ़ारेनहाइट (-48 सेल्सियस) से कम पर पहुंचा दिया है. भीषण ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बेघर प्रवासियों को हो रही है. टेक्सास में मेक्सिको से आए प्रवासियों ने चर्चों, स्कूलों और नागरिक केंद्रों में शरण लेने की कोशिश की. जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई. स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को कोट, टोपी, दस्ताने, थर्मल अंडरवियर, कंबल और स्लीपिंग बैग आदि सामान बांट रही हैं.
Bomb Cyclone: क्रिसमस पर अमेरिका में बर्फीले तूफान का खतरा, कई राज्यों में जारी हुई चेतावनी
हवाई यात्रा पर सबसे ज्यादा असर
उत्तर और दक्षिण डकोटा, ओक्लाहोमा, आयोवा और अन्य जगहों पर परिवहन विभाग ने लगभग शून्य दृश्यता, बर्फ से ढकी सड़कों और बर्फीले तूफान को देखते हुए लोगों को घर पर रहने का आग्रह किया. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक राज्यव्यापी खतरा है. सड़कें आइस स्केटिंग रिंग की तरह हो रही हैं और आपके टायर इस पर संभल नहीं सकते. जबकि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो में कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 5,000 अमेरिकी उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं और अन्य 7,600 लेट हो गईं. टोरंटो में मौसम विज्ञानी केल्सी मैकवेन ने ट्वीट किया कि एरी झील में 26 फीट (आठ मीटर) तक की लहरें उठीं. जबकि ओहियो के फेयरपोर्ट हार्बर में 74 मील (120 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Cyclone, Snow fall, Winter season
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी