अमेरिका में साइबर हमला, देर से छपे कई अखबार

सांकेतिक तस्वीर
लॉस एंजेलिस टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ये साइबर अटैक अमेरिका के बाहर से हुआ था
- News18Hindi
- Last Updated: December 30, 2018, 5:41 PM IST
शनिवार को अमेरिका में साइबर हमले के चलते कई अखबारों की प्रिंटिंग में देरी हुई. लिहाजा लोगों के घरों में देर से अखबार पहुंचे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ये साइबर हमला अमेरिका के बाहर से हुआ.
साइबर हमले के चलते जो अखबार लोगों के घर देर से पहुंचे उनमें लॉस एंजेलिस टाइम्स और शिकागो ट्रिब्यून शामिल है. ये सारे अखबार एक ही प्रिंटिंग प्रेस से छपते हैं. कुछ अखबारों को अपने नियमित कॉलम को अखबार से हटाना पड़ा.
लॉस एंजेलिस टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ये साइबर अटैक अमेरिका के बाहर से हुआ था.
ये भी पढ़ें:
ट्रिपल तलाक बिल: BJP ने जारी किया व्हिप, राज्यसभा में मौजूद रहें सभी सांसद
मेघालयः खदान में नहीं घुस पार रहे नेवी गोताखोर, परिजनों ने कहा- 'लाश ही ला दो'
साइबर हमले के चलते जो अखबार लोगों के घर देर से पहुंचे उनमें लॉस एंजेलिस टाइम्स और शिकागो ट्रिब्यून शामिल है. ये सारे अखबार एक ही प्रिंटिंग प्रेस से छपते हैं. कुछ अखबारों को अपने नियमित कॉलम को अखबार से हटाना पड़ा.
Production of Baltimore Sun newspapers and other Tribune Publishing publications was hampered by a viral attack, but websites were not affected. https://t.co/lHBE2rROEx
— The Baltimore Sun (@baltimoresun) December 30, 2018
लॉस एंजेलिस टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ये साइबर अटैक अमेरिका के बाहर से हुआ था.
ये भी पढ़ें:
ट्रिपल तलाक बिल: BJP ने जारी किया व्हिप, राज्यसभा में मौजूद रहें सभी सांसद
मेघालयः खदान में नहीं घुस पार रहे नेवी गोताखोर, परिजनों ने कहा- 'लाश ही ला दो'