टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास के स्कूल में फायरिंग में हुई मौत के सदमे से लोग बाहर ही नहीं आए थे कि एक छात्र स्कूल के बाहर हथियार के साथ पकड़ा गया. एक दिन पहले उवाल्डे के एक स्कूल में शूटिंग में 19 छात्रों और 3 शिक्षकों समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी. मीडिया में बुधवार को इस घटना का खुलासा हुआ. बुधवार को ही पुलिस ने टेक्सास के रिचर्डसन हाई स्कूल की ओर जा रहे एक संदिग्ध को राइफल के साथ गिरफ्तार किया.
रिचर्डसन पुलिस विभाग ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “25 मई 2022 को, सुबह 10:55 बजे रिचर्डसन पुलिस विभाग को ईस्ट स्प्रिंग वैली रोड के 1500 ब्लॉक से एक फोन आया. इसमें एक छात्र के हाथ में राइफल देखे जाने की सूचना दी गई थी. उसे 1600 ईस्ट स्प्रिंग वैली रोड पर स्थित बर्कनर हाई स्कूल की ओर जाते देखा गया था.”
Texas School Shooting: टेक्सास फायरिंग में 21 मौतें, बाइडन बोले- बंदूक रखने के कानून में करेंगे बदलाव
प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘कॉल भेजे जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर, रिचर्डसन पुलिस विभाग के कई पुलिस अधिकारियों ने बर्कनर हाई स्कूल को रिस्पॉन्स दिया. बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. संदिग्ध बर्कनर हाई स्कूल के अंदर था, लेकिन उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला. पुलिस की टीम ने स्कूल की पार्किंग में संदिग्ध की गाड़ी की तलाशी ली. यहां एके-47 शैली की पिस्तौल और एक एआर-15 शैली ओरबीज़ राइफल मिली.’
अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा घोस्ट गन कल्चर, ऑनलाइन साइट पर बच्चे भी दे रहे ऑर्डर
पुलिस ने कहा कि किशोर संदिग्ध को स्कूल में गैरकानूनी हथियार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. नाबालिग होने के कारण संदिग्ध के बारे में डिटेल जानकारी जारी नहीं की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |