2 साल के बैन के बाद फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ट्रंप की वापसी की घोषणा मेटा ने कर दी है. (फाइल फोटो AP)
न्यूयॉर्क. अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर वापस लौटने वाले हैं. ट्रंप इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए एक बार फिर नजर आएंगे. मेटा (Meta) ने उनके अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की है. मेटा ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल कर दिया जाएगा.
ANI के अनुसार 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल दंगे के बाद मेटा ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने मेटा के हवाले से बताया कि निलंबन के समय फेसबुक पर ट्रंप का अकाउंट सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला अकाउंट था, जिसके करोड़ों फॉलोअर्स थे. बता दें कि सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इसके बाद हिंसा भड़काने के जोखिम का हवाला देते हुए ट्रंप को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से निलंबित कर दिया गया था.
ट्विटर पर भी हुई ट्रंप की वापसी
मालूम हो कि ट्रंप अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (Twitter) पर डिएक्टिवेट हो गए थे. पिछले साल नवंबर में एलन मस्क के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया था. ट्रंप के अकाउंट को बहाल करते समय मस्क ने ट्वीट किया था ‘लोगों ने बात की है. ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाएगा. वोक्स पोपुली, वोक्स देई.’
मालूम हो कि वोक्स पोपुली, वोक्स देई, एक लैटिन वाक्य है, जिसका अर्थ है ‘लोगों की आवाज भगवान की आवाज है.’ इस ऐलान के बाद ट्रंप का ब्लॉक किया गया ट्विटर अकाउंट एक बार फिर से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बहाल हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Donald Trump, Facebook, Instagram