टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
वेलिमंगटन. टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में एलन मस्क ने अदालत में जवाब दाखिल करते हुए ट्विटर पर डेटा सुरक्षा में गंभीर खामियों को छुपाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही एलन मस्क ने अदालत से मांग की है कि उनके और ट्विटर के बीच हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने की अनुमति दी जाए. एलन मस्क ने एक ट्विटर व्हिसलब्लोअर के आरोपों को अपनाकर अपने पहले दायर मुकदमे में बदलाव करते हुए जवाब दाखिल किया. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उनसे छुपाया कि वह यूजर्स डेटा के मामले में फेडरल ट्रेड कमीशन के साथ 2011 के समझौते का पालन नहीं कर रहा था.
एलन मस्क द्वारा संशोधित नए काउंटरसूट ने कहा कि कहने की जरूरत नहीं है कि नए खुलासे बिना किसी विवाद के स्पष्ट करते हैं कि एलन मस्क को इस डील से बाहर निकलने का पूरा अधिकार है. दरअसल, अब ट्विटर कंपनी यह चाहती है कि अदालत एलन मस्क को कंपनी के $ 54.20 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का आदेश दे. बता दें कि मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी. गुरुवार देर रात के कारोबार में ट्विटर के शेयर 0.6% ऊपर थे. ट्विटर ने कहा है कि उसने जाटको के आरोपों की अंदरुनी जांच की और तय किया कि उनमें योग्यता की कमी है. कंपनी ने कहा है कि खराब प्रदर्शन के लिए ज़टको को निकाल दिया गया था.
ट्विटर के वकीलों ने अदालत में कहा है कि व्हिसलब्लोअर का दावा है कि मस्क उनके मामले में शामिल हो गए, या तो सौदे के समझौते को समाप्त करने के लिए आधार नहीं थे या धोखाधड़ी के मानक को पूरा करने में विफल रहे. बता दें कि हाल ही में ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने एक मीटिंग में एलन मस्क की डील का समर्थन किया था. वहीं एलन मस्क इस डील से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|