Advertisement

मस्क तो सच में मस्त निकले, बच्चों की लगा दी झड़ी, 14वीं बार बन गए पिता? खुद हार्ट इमोजी से किया खुलासा

Written by:
Last Updated:

Elon Musk Become Father 14th Time: एलन मस्क एक बार फिर से पिता बन गए हैं. उन्होंने अपनी पार्टनर की पोस्ट पर हार्ट की इमोजी संग इसका खुलासा किया है.

ख़बरें फटाफट
On Google
मस्क ने तो बच्चों की लगा दी झड़ी, 14वीं बार बन गए पिता? खुद X किया खुलासामस्क तो पिता बनते जा रहे हैं.
Elon Musk Become Father 14th Time: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से पिता बने हैं. 14 बच्चों के पिता हो गए हैं एलन मस्क. जी हां, मस्क एक अलग ही किर्तिमान रच रहे हैं. नवजात के जन्म की जानकारी उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में दिया. जिसे मस्क ने कन्फर्म भी कर दिया है. इस बच्चे का नाम उन्होंने सेल्डन लाइकर्गस रखा है. आपको बता दें कि उनकी पार्टनर उनकी कंपनी न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव हैं. इनसे मस्क को पहले से ही तीन बच्चे हो चुके हैं.

जिलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एलन और मैंने हमारी बेटी Arcadia के जन्मदिन के मौके पर यह फैसला लिया है कि हम अपने प्यारे और अद्भुत बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी सभी को बताएं. वो बिल्कुल पहलवान जैसा बना है, और उसका दिल सोने का है. हम उससे बहुत प्यार करते हैं.’ जिलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि बच्चे का जन्म कब हुआ था. मस्क ने उनके पोस्ट पर हार्ट की इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आपको बताते चलें कि 2021 में, यह खबर आई थी कि मस्क और जिलिस जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. 2024 में, जिलिस ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया. जिलिस का यह पोस्ट एक इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर के दावा कि उन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है, के बाद आया. हालांकि, मस्क ने अभी तक सार्वजनिक रूप से उनके दावों को स्वीकार नहीं किया है. सेंट क्लेयर का कहना है कि जनवरी 2024 में सेंट बार्थ्स की अपनी यात्रा के दौरान वह और मस्क एक बच्चे को लेकर साथ आए थे.
तो ये था खुलासा का राज
सेंट क्लेयर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘5 महीने पहले, मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. एलन मस्क उसके पिता हैं. मैंने पहले अपने बच्चे की निजता और सुरक्षा के लिए इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था, लेकिन हाल के दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉइड मीडिया को इस बात की परवाह नहीं है कि इससे कितना नुकसान होगा.’ हालांकि, मस्क ने सेंट क्लेयर के 5 साल पुराने एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए “Whoa” लिखा था. इस पोस्ट में सेंट क्लेयर ने संकेत दिया था कि वह मस्क के जाल में फंस गई थीं. सेंट क्लेयर ने कहा कि वह चुप रहने को तैयार थीं क्योंकि इससे उनके नवजात शिशु की निजता की रक्षा होती, जिसका नाम उन्होंने नहीं बताया.
एलन मस्क का पारिवारिक इतिहास
हाल के वर्षों और खबरों की मानें तो एलन मस्क अलग-अलग औरतों से कम से कम 12 बच्चों के पिता बने हैं. उनके पहले बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर का जन्म 2002 में पूर्व पत्नी जस्टिन विल्सन से हुआ था. मगर 10 हफ्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी. मस्क ने जस्टिन के साथ पांच और बच्चों को जन्म दिया. इनमें जुड़वां बच्चे विवियन और ग्रिफिन थे. तीन बच्चे डेमियन, काई और सैक्सन शामिल हैं.
बेटी ट्रांसजेंडर बन गई
उनकी बेटी विवियन ने 2022 में यह कहकर मीडिया में तहालका मचा दिया कि वह ट्रांसजेंडर है. उसने कानूनी तौर पर अपना नाम बदल लिया, मस्क का सरनेम भी हटा लिया. 2018 में मस्क का पॉप स्टार ग्रिम्स के साथ नया चैप्टर शुरू किया. ग्रिम्स से 2020 में उनके बेटे X Æ A-12 का जन्म हुआ. कपल ने 2021 में एक्सा डार्क सिडेरेल और 2023 में टेक्नो मशीनस नाम के दो और बच्चों को जन्म दिया.

About the Author

Deep Raj Deepak
Deep Raj Deepak joined News18 on June 15, 2022. Presently he is working on the home page of hindi.news18.com. He has expertise in politics and current affairs, social, science, research and viral news. Apart fr...और पढ़ें
Deep Raj Deepak joined News18 on June 15, 2022. Presently he is working on the home page of hindi.news18.com. He has expertise in politics and current affairs, social, science, research and viral news. Apart fr... और पढ़ें
homeworld
मस्क ने तो बच्चों की लगा दी झड़ी, 14वीं बार बन गए पिता? खुद X किया खुलासा
और पढ़ें