ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि एक मामले में उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है, इसी पर मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी. (फोटो Reuters)
वाशिंगटन. टेस्ला (Tesla) और ट्विटर (Twitter) के CEO अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा दावा किया है. ट्विटर के नए बॉस ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की गिरफ्तारी हो जाती है तो वह भारी जीत के साथ राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुने जा सकते हैं. उनका यह बयान ट्रंप के उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है बयान के बाद आया.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा. ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा लाए गए एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने की आशंका है. इसके बाद इस खबर पर मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
If this happens, Trump will be re-elected in a landslide victory
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2023
पढ़ें- PHOTOS: भूकंप के तेज झटकों से दहले इक्वाडोर और पेरू, जान-माल के नुकसान के साथ मची भारी तबाही
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अगर ऐसा होता है, तो ट्रंप भारी जीत के साथ फिर से चुने जाएंगे.’ ट्विटर के सीईओ ने फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी थी. बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने गिरफ्तारी के डर से अपने समर्थकों से विरोध करने को कहा. हालांकि ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया कि उन्हें संभावित गिरफ्तारी के बारे में पता कैसे चला. अपने पोस्ट में उन्होंने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से मिली हार को ‘जनादेश की चोरी’ बताया और अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने को कहा.
ट्रंप पर यह है आरोप
यह मामला पोर्न स्टार डेनियल से जुड़ा है, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. उनका कहना है कि एक दशक पहले उनका ट्रंप के साथ अफेयर था. मामले को सार्वजनिक नहीं करने के लिए ट्रंप ने उन्हें पैसे दिए थे. हालांकि ट्रंप अफेयर से इनकार कर चुके हैं. डेनियल से संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े अभियोजक साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव की रेस से उन्हें हटाने के लिए टारगेट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Donald Trump, Elon Musk
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर