होम /न्यूज /दुनिया /दुनिया के पहले 'ट्रिलिनियर' बन सकते हैं टेस्ला के एलन मस्क, SpaceX लगाएगी लंबी छलांग

दुनिया के पहले 'ट्रिलिनियर' बन सकते हैं टेस्ला के एलन मस्क, SpaceX लगाएगी लंबी छलांग

Tesla इस साल भारत में आयातित कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन उनका कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. टेस्ला पीएमओ ऑफिस से संपर्क करके इलेक्ट्रिक कार पर आयात शुल्क में कटौती करने की अपील की है.

Tesla इस साल भारत में आयातित कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन उनका कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. टेस्ला पीएमओ ऑफिस से संपर्क करके इलेक्ट्रिक कार पर आयात शुल्क में कटौती करने की अपील की है.

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) के एडम जोनास ने "स्पेसएक्स एस्केप वेलोसिटी" नामक एक नोट में लिखा कि एक प्राइवेट स्पेस ए ...अधिक पढ़ें

    न्यूयॉर्क. टेस्ला (Tesla) के को-फाउंडर और बिलिनियर एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स पहले ही बन चुके हैं. लेकिन अब दुनिया के पहले ट्रिलिनियर (Trillionaire) बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि उनकी स्पेसएक्स कंपनी ( SpaceX) आने वाले समय में बड़ी छलांग लगाने वाली है.

    मॉर्गन स्टेनली के एडम जोनास ने “स्पेसएक्स एस्केप वेलोसिटी” नामक एक नोट में लिखा कि एक प्राइवेट स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी उनके रॉकेट, लॉन्च व्हीकल और सहायक बुनियादी ढांचे से किसी भी पूर्वाग्रह को चुनौती दे रही है. स्पेसएक्स गति से भी तेज है और उन्हें पकड़ना नामुमकिन है.

    ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, स्पेसएक्स वर्तमान में मस्क की 241.4 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ का 17% से भी कम हिस्सा है और इस महीने शेयरों में उछाल के बाद कंपनी की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

    स्पेसएक्स के लिए 200 अरब डॉलर का बुल-केस वैल्यूएशन रखने वाले जोनास ने लिखा है कि वह स्पेसएक्स को एक बजाय कई कंपनियों का समूह मानते हैं. इसमें अंतरिक्ष आधारभूत संरचना, पृथ्वी अवलोकन, गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण और अन्य बिजनेस शामिल हैं. इसके स्टारलिंक सैटेलाइट-कम्युनिकेशन बिजनेस ने तो पूरी कंपनी में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

    बता दें कि टेस्ला के अनुमानित शेयर परफॉर्मेंस के कारण मस्क को पहले भी दुनिया के पहले खरबपति के रूप में देखा जा चुका है. टेस्ला के रेड-हॉट रन ने पिछले साल किक मारकर मस्क की कुल नेटवर्थ को बढ़ा दिया. लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. अकेले सोमवार को इसने मस्क की कुल नेटवर्थ में 6.6 बिलियन डॉलर का इजाफा किया.

    मस्क के बारे में जानें कुछ रोचक बातें
    बेबाक अंदाज के लिए फेमस है एलन मस्क- अपने बेबाक ट्वीट के लिए पहचाने जाने वाले टेस्ला (Tesla) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने 26 जून 2020 को ट्वीट करके अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) को कॉपीकैट बुलाया था. बेज़ोस द्वारा सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल स्टार्टटप Zoox को खरीदे जाने पर मस्क ने जेफ बेज़ोस के लिए यह बात कही थी.

    अपने बेटे का रखा अनोखा नाम- दुनिया के सबसे मशहूर बिजनसमैन Elon Musk अपने ही बेटे नाम सुनकर एक बार कन्फ्यूज हो गए. वैसे ही इसमें ज्यादा हैरानी की बात भी नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा है X Æ A-12. अपनी पार्टनर Grimes के साथ रखा था. आपको बता दें एक बार प्रेस ने उनसे सवाल किया कि X Æ A-12 कैसा है. यह सुनकर मस्क कन्फ्यूज हो गए. उन्होंने रिपोर्टर से दोहराने को कहा. इसके बाद हंसते हुए कहा, ‘ओह, आपका मतलब है मेरा बेटा? यह कोई पासवर्ड जैसा लग रहा है.’
    टैक्स बचाने के लिए छोड़ा California – अगर आपको लगता है कि केवल मध्यम वर्ग के लोग ही टैक्स बचाने के उपाय में लगे रहते हैं तो शायद आप गलत हैं. दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) भी अरबों डॉलर टैक्स बचाने की तैयारी मे थे. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इलॉन मस्क कथित तौर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) छोड़कर टेक्सास (Texas) जाने की तैयारी में हैं ताकि कुछ इनकम टैक्स बचा सकें.

    लाइव शो में पीया गांजा- एलन मस्क एक बार कैलिफॉर्निया के कॉमीडियन जो रोगन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने लाइव शो के दौरान गांजे के कश खींचे और शराब के पैग भी पीए. इस कार्यक्रम को इंटरनेट पर दुनिया के काफी लोगों ने देखा था.

    बिल गेट्स को कहा ना समझ- टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गज बिल गेट्स ने कुछ वक्त पहले टेस्ला के इलेक्ट्रिक ट्रक के बारे में कहा था कि ये ज्यादा लंबी दूरी तय करने के मामले में सक्षम नहीं हैं. जिसके कुछ दिनों बाद एलन मस्क ने गेट्स पर निशाना साधा. दरअसल ट्विटर पर एक फॉलोअर ने मस्क से जब इलेक्ट्रिक ट्रक की व्यवहारिकता को लेकर गेट्स के दिए राय पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पूछा, तो मस्क ने इस पर अपना जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें इसकी कोई समझ नहीं है.’
    एलन मस्क ने किया ‘सिग्नल’ ऐप का समर्थन- टेस्ला के CEO एलन मस्क ने वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद ट्वीट कर ‘सिग्नल’ ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कहा. बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की जानकारी को मूल कंपनी फेसबुक के साथ आगे बढ़ाने और प्रोसेस करने के लिए बदलाव किए हैं. जिसके बाद मस्क ने सिग्नल ऐप के इस्तेमाल का समर्थन किया. आपको बता दें फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के साथ मस्क का पुराना सार्वजनिक असहमति का इतिहास रहा है.

    Tags: Elon Musk, Space, Space Exploration, Space travel, Tesla, World news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें