होम /न्यूज /दुनिया /अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर FBI का छापा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स तलाश रही एजेंसी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर FBI का छापा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स तलाश रही एजेंसी

एफबीआई ने इससे पहले जो बाइडेन के घर की तलाशी ली थी. (फाइल फोटो- AP)

एफबीआई ने इससे पहले जो बाइडेन के घर की तलाशी ली थी. (फाइल फोटो- AP)

FBI Raid on Joe Biden House: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी वकीलों ने पिछले साल 2 नवंबर में गोपीनीय दस्तावेज पाए ...अधिक पढ़ें

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के रेहोबोथ बीच पर स्थित हाउस की संघिय खुफिया एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को तलाशी ली. अमेरिकी समाचार चैनल एनबीसी न्यूज़ ने दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. दरअसल बाइडेन पर अपने निजी आवास पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप लगे हैं, जिसकी तलाशी के लिए एफबीआई वहां पहुंची थी.

एनबीसी न्यूज़ ने इस मामले से परिचित एक तीसरे सूत्र से हवाले से बताया कि एफबीआई कोई वारंट लेकर नहीं आई थी और यह तलाशी सहमति से हुई थी. रिपोर्ट में साथ ही बताया गया है कि एफबीआई एजेंट कोई खास चीज़ तलाश कर रहे थे या फिर यह तलाशी अभियान गोपनीय दस्तावेज़ों को लेकर था.

जो बाइडेन के निजी वकील बॉब बाउर ने एक बयान में कहा कि इस तलाशी अभियान में बाइडेन की ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया गया. बाउर ने इससे पहले बताया था कि राष्ट्रपति के वकीलों ने 11 जनवरी को रेहोबोथ और विलमिंगटन स्थित आवास की तलाशी ली थी. बाउर के मुताबिक, उस तलाशी में विलमिंगटन वाले आवास में गोपनीय रिकॉर्ड पाए गए, लेकिन रेहोबोथ में नहीं.

बता दें कि पिछले साल 2 नवंबर में बाइडेन के निजी वकीलों ने गोपीनीय दस्तावेज पाए थे, जिसके बाद एफबीआई ने नवंबर मध्य में थिंक टैंक ऑफिस की तलाशी ली थी. इसके बाद 20 जनवरी को  एफबीआई ने बाइडेन के विलमिंगटन स्थित घर की तलाशी ली थी.

बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोपनीय दस्तावेज पाए जाने के बाद एफबीआई द्वारा बाइडेन के बीच हाउस की तलाशी लेने की खबर आई थी. एफबीआई एजेंट्स ने पिछले साल ट्रंप के फ्लोरिडा एस्टेट में तलाशी ली थी और वहां 100 से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज पाए थी, जिनमें कुछ अत्याधिक गोपनीय श्रेणी में आते थे.

Tags: America News, FBI, Joe Biden

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें