होम /न्यूज /दुनिया /'खुश हूं...अब मेरे बच्चे इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे', TikTok बैन पर बोले कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

'खुश हूं...अब मेरे बच्चे इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे', TikTok बैन पर बोले कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

51 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो किशोर हैं. (फाइल फोटो/ ब्लूमबर्ग)

51 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो किशोर हैं. (फाइल फोटो/ ब्लूमबर्ग)

Canada News: 51 वर्षीय ट्रूडो के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो किशोर हैं. ट्रुडो सरकार ने पिछले महीने अपने प्रतिबंध की घो ...अधिक पढ़ें

ओटावा: चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के उपयोग पर हालिया प्रतिबंध पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके बच्चे tiktok का उपयोग नहीं कर सकेंगे. ट्रुडो ने ओटावा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखी. ट्रूडो ने कहा कि ‘अब मैं टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं करूंगा क्योंकि एक फोन के जरिए चीनी सरकार हमारी जानकारी तक पहुंच रही है.’

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रुडो ने कहा इसके बैन होने से हमारा पर्सनल फायदा भी है यानी अब मेरे बच्चे टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और न ही मैं कर सकूंगा. ट्रुडो ने कहा कि टिकटॉक जिस फ़ोन में है वह चीन का सरकारी फ़ोन है, जो चीनी सरकार की सहायता के लिए है. इस ऐप ने हमारी सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाया हुआ था. 51 वर्षीय ट्रूडो के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो किशोर हैं. ट्रुडो सरकार ने पिछले महीने अपने प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि टिकटॉक आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बड़ा जोखिम है. ट्रूडो ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से उनकी गोपनीयता और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं, यही वजह है कि मुझे खुशी है कि सरकार द्वारा जारी किए गए उनके फोन पर वे अब टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते.’ 

भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग को मिला नेशनल ह्यूमैनिटीज अवॉर्ड, जानिए किसे मिलता है ये सम्मान

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस ने मंगलवार को उस विधेयक का स्वागत किया जो अमेरिका को चीनी स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति देगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर और दक्षिण डकोटा रिपब्लिकन जॉन थून ने अमेरिकी सांसदों द्वारा राजनीतिक सौहार्द के एक दुर्लभ कार्य में उनका समर्थन किया.

Tags: Canada, Justin Trudeau

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें